OTT Release This Week: 6 से 12 जनवरी ओटीटी पर होगा खूब मनोरंजन, देखें लिस्ट
Merry Christmas OTT: कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म हिन्दी और तमिल दोनों में रिलीज की गई थी. इस फिल्म को जनता से मिला-जुला रिस्पांस मिला था.
सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद अब फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्मल पर रिलीज होने जा रही है. बता दें कि कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति ने पहली बार साथ में काम किया था.
फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ की ओटीटी रिलीज को लेकर एक बडी खबर सामने आयी है. एक रिपोर्ट के अनुसार यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘नेटफ्लिक्स’ पर रिलीज होगी.
‘मेरी क्रिसमस’ पहले 23 दिसंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज की जानी थी, लेकिन इसे पोस्टपोन कर दिया गया था. जिसके बाद फिल्म इसे 12 जनवरी, 2024 में रिलीज किया गया.
फिल्म की कहानी की बात करें तो यह एक मर्डर-मिस्ट्री है. इसमें बताया गया है कि क्रिसमस की रात को एक मर्डर हो जाता है.
इस फिल्म में कैटरीना, मारिया और विजय सेतुपति, अल्बर्ट का रोल निभा रहे है. इस फिल्म में बताया गया है कि क्रिसमस की रात को एक मर्डर हो जाता है. इसी दिन मारिया और अल्बर्ट पहली बार मिलते है.
एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 2.55 करोड़ रूपये की ओपनिंग की थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई.
कैटरीना कैफ की अपकमिंग फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ है, जिसमें कार्तिक आर्यन और श्रध्दा कपूर भी नजर आएंगे. फिल्म 14 जून 2024 को सिनेमराघरों में रिलीज की जाएगी.
पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने साल 2021 में राजस्थान में अभिनेता विक्की कौशल से शादी की थी. दोनों ने काफी धूम-धाम से शादी की.
Also Read: Merry Christmas से लेकर Hanuman तक, OTT पर रिलीज हुई ये शानदार फिल्में, अभी नोट कर लें तारीख