Heeramandi OTT Release Date: वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ के रिलीज का वक्त आ गया है. इसके रिलीज होने में सिर्फ एक ही दिन बचे हुए है.

Heeramandi ott release date: इंतजार हुआ खत्म, हीरामंडी के रिलीज में सिर्फ बचे है एक दिन, इस ओटीटी पर करें एंजॉय 8

‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ 1 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है. इसके रिलीज का फैंस दिल थामकर इंतजार कर रहे थे.

Heeramandi

हीरामंडी में सोनाक्षी सिन्हा के अलावा अदिती राव हैदरी, मनीषा कोइराला, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख और शर्मिन सहगल ने काम किया है.

Heeramandi

हीरामंडी में फरदीन खान, शेखर सुमन, अध्ययन सुमन भी नडर आएंगे. उनका लुक भी सामने आ चुका है. बता दें कि फरदीन 14 साल बाद कमबैक कर रहे हैं.

Heeramandi ott release

हीरामंडी: द डायमंड बाजार 1920 के दशक पर बेस्ड है. इसमें मल्लिकाजान का रोल मनीषा कोइराला ने निभाया है और फरीदन के रोल में सोनाक्षी सिन्हा दिखी है. हीरामंडी पर कंट्रोल करने को लेकर दोनों की बेच लड़ाई चलती रहती है.

Fardeen-khan

हीरामंडी में फरदीन खान वली मोहम्मद का किरदार निभा रहे हैं. ट्रेलर लॉन्च के दौरान एक्टर ने कहा था, वली मोहम्मद ने शक्ति, महत्वाकांक्षा, स्थिति और धन को अपने दिल को भ्रष्ट नहीं करने दिया.

Heeramandi

हीरामंडी का ट्रेलर पहले 9 अप्रैल को रिलीज हुआ था. इसे दर्शकों ने खूब सारा प्यार दिया था. रिलीज के साथ ही ये सोशल मीडिया पर छा गया था.

Heeramandi

हीरामंडी के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर मनीषा कोइराला ने कहा, “मैंने संजय लीला भंसाली के साथ दोबारा काम करने के लिए 28 साल तक इंतजार किया. आशा करते हैं आप सबको ये पसंद आया.

Heeramandi First Review: संजय लीला भंसाली की हीरामंडी का पहला रिव्यू आया सामने, एक एपिसोड के बाद और देखने का करेगा मन

Mirzapur 3 की रिलीज से पहले OTT पर देख डालें ये धमाकेदार थ्रिलर वेब सीरीज, ट्विस्ट देख उड़ जाएंगे होश