Friday OTT Release: अक्टूबर का महीना जैसे-जैसे बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे एंटरटेनमेंट के पिटारे से शानदार फिल्में-वेब सीरीज का बॉम्ब फोड़ रहा है. ऐसे में एक बार फिर इस शुक्रवार एंटरटेनमेंट के रोलर कोस्टर में बैठने को तैयार हो जाए. क्योंकि इस फ्राइडे एक से बढ़कर एक हॉरर थ्रिलर सीरीज रिलीज होंगी, जो आपको डराएंगी भी और फुल एंटरटेन भी करेगी. तो आइए बताते हैं इनके नाम.

स्नैक्स एंड लैंडर्स

कार्तिक सुब्बाराज की स्नैक्स एंड लैंडर्स एक तमिल थ्रिलर सीरीज है. जिसमें नवीन चंद्र, मुथु कुमार, नंदा, श्रींदा, मनोज भारतीराजा लीड रोल में हैं. इस सीरीज को आप 18 अक्टूबर को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर एंजॉय कर सकते हैं.

सोल स्टोरीज

सोल स्टोरीज अपने डिजिटल डेब्यू के लिए तैयार है. यह एक महिला केंद्रित शो है. सीरीज का निर्देशन सानिल कलाथिल ने किया है. यह मलयालम वेब शो 18 अक्टूबर को मनोरमा मैक्स पर स्ट्रीम होगी. शो के लीड में मारीकर, रेन्जी पणिक्कर, आरजे कार्तिक, वफ़ा खतीजा, आशा मदाथिल और गोपिका मंजूषा हैं.

1000 बेबीस

नीना गुप्ता की नई हॉरर थ्रिलर मलयालम वेब सीरीज ‘1000 बेबीज’ का निर्देशन नजीम कोया ने किया है. सीरी में नीना गुप्ता के साथ संजू शिवराम, अश्विन कुमार और आदिल इब्राहिम लीड रोल में हैं. यह सीरीज 18 अक्टूबर को हॉटस्टार पर रिलीज होगी.

फैब्युलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स

फैब्युलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स 18 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. शो के रिद्धिमा कपूर, शालिनी पासी, कल्याणी साहा, महीप कपूर, नीलम कोठारी सोनी, सीमा सजदेह और भावना पांडे नजर आएंगी.

Also Read: Panchayat 4: इस दिन से शुरू होगी पंचायत 4 की शूटिंग, सचिव जी के साथ इन लोकप्रिय किरदारों की होगी वापसी

Also Read: OTT Adda: 9 से 5 की जॉब से हो गए हैं बोर, तो ओटीटी पर देख डालें साउथ की ये धांसू फिल्में, स्ट्रेस फ्री होना तय