OTT Release This Week: 6 से 12 जनवरी ओटीटी पर होगा खूब मनोरंजन, देखें लिस्ट
Citadel: Honey Bunny X Review: वरुण धवन और सामंथा रूथ प्रभु स्टारर वेब सीरीज सिटाडेल: हनी बनी को आप आज से अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. सीरीज के निर्माता राज और डीके है और इसकी कहानी 1992 और 2000 के बीच सेट की गई है. वरुण-बनी और सामंथा- हनी के किरदार में दिखी है. रिव्यूज एक्स पर आने लगे हैं. दर्शक सीरीज को लेकर क्या कह रहे हैं, आपको बताते हैं.
सिटाडेल: हनी बनी का एक्स रिव्यू
सिटाडेल: हनी बनी का रिव्यू करते हुए एक यूजर ने एक्स पर लिखा, एक जासूसी थ्रिलर, जिसमें एक्शन, रोमांच, रोमांस, हास्य और इमोशन को बैलेंस करके दिखाया गया है. 1990 और 2000 के दशक के बीच प्लॉट में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. वरुण धवन और सामंथा रूथ प्रभु की केमिस्ट्री और एक्शन अलग है. एक यूजर ने लिखा, सिटाडेल: हनी बनी वेबसीरीज आपकी सांसें रोक देती है. राज और डीके की कहानी और अप्रत्याशित टर्न आपको कभी निराश होने नहीं देते. फैमिली मैन 1 और 2, फर्जी, गुलाब और गन्स और अब सिटाडेल, वह हर बार मानक को ऊपर उठा रहे हैं.
सिटाडेल का प्रीक्वल है सिटाडेल: हनी बनी
वहीं, एक्स पर एक यूजर ने सिटाडेल: हनी बनी का रिव्यू करते हुए लिखा, सिटाडेल: हनी बनी एक बेहतरीन मनोरंजक शो है. मुझे शो बहुत एंटरटेनिंग लगी और मैं इससे कभी बोर नहीं हुआ. राज एंड डीके को अपने दर्शकों को कैसे कहानी से बांधना है यह आता है. सभी कलाकारों ने अच्छा काम किया है. बता दें कि सिटाडेल: हनी बनी, प्रियंका चोपड़ा और रिचर्ड मैडेन स्टारर सीरीज सिटाडेल का भारतीय प्रीक्वल है. वरुण धवन और सामंथा रूथ प्रभु वाले सीरीज में नाडिया को दिखाया गया है, जो छह साल की है. नाडिया का किरदार प्रियंका ने सीरीज सिटाडेल में निभाया है.
Also Read- Priyanka Chopra की वजह से इस एक्टर का घर टूटने से बचा, गुस्से में पत्नी ने छोड़ दिया था घर