सनी हिंदुजा बोले- संदीप भैया की तरह निजी जिंदगी में मैंने भी असफलता का लम्बा दौर जिया, किया ये बड़ा खुलासा
एक्टर सनी हिंदुजा ने कहा, मुझे जब टीवीएफ से कॉल आया, तो मेरी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा कि संदीप भैया पर एक वेब सीरीज आ रही है. ऐसा थिएटर में आपको करने का मौका मिलता है कि एक किरदार को आप बार - बार कर सकते हैं.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/sandeep-bhaiya-news-1024x640.jpg)
अभिनेता सनी हिंदुजा को अपने नए वेब शो “संदीप भैया” के लिए इनदिनों काफी सराहा जा रहा है. उनकी यह वेब सीरीज 2021 की लोकप्रिय वेब सीरीज एस्पिरेंट्स का स्पिन ऑफ है. अपने अब तक की जर्नी में सनी हिंदुजा पहली बार शीर्षक भूमिका निभा रहे है, जिसे वह बेहद खास करार देते हैं। उर्मिला कोरी से हुई बातचीत.
खुद को लकी समझता हूं
मुझे जब टीवीएफ से कॉल आया, तो मेरी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा कि संदीप भैया पर एक वेब सीरीज आ रही है. ऐसा थिएटर में आपको करने का मौका मिलता है कि एक किरदार को आप बार – बार कर सकते हैं, लेकिन वेब सीरीज फॉर्मेट यह मौका एक्टर्स को दे रहा हैं. मैं खुद को लकी समझता हूं कि मेरे द्वारा निभाया गया संदीप भैया का किरदार लोगों को इतना पसंद आया कि इसका स्पिन ऑफ शो बन गया. मेरे इस किरदार को लोगों ने इतना पसंद आया है कि जब वे इस किरदार को लेकर मुझसे बात करते हैं, तो उनके प्यार को मैं महसूस कर लेता हूं. मेरी कोशिश रहती है कि सोशल मीडिया पर आए हर कमेंट्स को पढूं. ये कहीं ना कहीं अच्छा करने को मुझे प्रेरित करते है.
शूटिंग से पहले नर्वस था
एक्टिंग में मेरा एक दशक का अनुभव हो चुका है. मैंने एफटीआईआई से एक्टिंग का कोर्स भी किया है. अब तक कई फिल्मों, वेब सीरीज का हिस्सा रहा हूं, लेकिन संदीप भैया को करते हुए नर्वस था, क्योंकि ये पहला मौका था. जब मैं परदे पर लीड भूमिका निभाने जा रहा था. जेहन में कई तरह के सवाल चल रहे थे कि क्या मैं लीड भूमिका निभा सकता हूं या नहीं. क्या मैं इस सीरीज को पूरी तरह से अपने कंधों पर उठा पाऊंगा. ढ़ेर सारे सवाल शूटिंग से पहले चल रहे थे, जो कहीं ना कहीं मुझे नर्वस भी कर रहे थे.
किरदार के लिए तैयारी
संदीप ओहलान के किरदार से जुड़ी तैयारियों पर चर्चा करते हुए सनी हिंदुजा बताते है कि यह हरियाणवी किरदार है. मैंने पहले भी बताया है कि इस किरदार की भाषा के लिए मैंने अपने एक दोस्त जसवंत की मदद ली. वो हरियाणा से है और एफटीआईआई में मेरे साथ था. भाषा और बॉडी लैंग्वेज पर ज़्यादा मेहनत नहीं क़रना पड़ा क्योंकि मैंने उसे एसपिरेंट्स को करते हुए ही समझ लिया था, हां संदीप भैया के वर्क प्लेस की दुनिया को मुझे इस बार ज़्यादा समझना पड़ा. उस दुनिया को समझने के मैं रियल लाइफ में हल्द्वानी जाकर वहां के लेबर कमिश्नर से मिला. उनके काम को समझा. रोजमर्रा उन्हें किस तरह के काम को करना पड़ता है. इसके अलावा उनसे मिलने वाले मजदूरों से भी मिला और मजदूरों के अधिकारों की रक्षा के लिए मौजूद कई नियमों के बारे में भी जाना.
संदीप भैया और सनी हिंदुजा के बीच कनेक्शन
संदीप भैया और अपने बीच कनेक्शन के बारे में बात करते हुए वह बताते है कि इस किरदार से मैं इस तरह से कनेक्ट करता हूं कि जिस तरह से संदीप को आईएस निकालना है।सनी को एक अच्छा और मंझा हुआ कलाकार बनना है. हो पाएगा या नहीं ये बाय प्रोडक्ट है लेकिन मेरी हमेशा ये मेहनत रहती है कि मैं अपने किरदार को सच्चाई से निभा सकूं. इसके अलावा संदीप भैया को जिस तरह से सफलता के लिए लम्बा इंतज़ार करना पड़ा वही मेरे साथ भी हुआ. मैं 2011 से इंडस्ट्री में सक्रिय हूं, लेकिन पहचान मुझे 2019 में मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज फैमिली मैन से मिली.
मेरी ताकत
मेरे करियर बहुत ज़्यादा उतार – चढ़ाव से भरा रहा है. शुरूआती सात – आठ साल तो मुझे अपनी एक पहचान बनाने में ही चले गए. इस दौरान कई बार खुद पर संदेह होता था कि क्या मैं एक्टिंग के लिए सही हूं या एक्टिंग मेरे बस की नहीं है. मेरे सपनों पर भरोसा मेरी पत्नी ने दिलाया। वह हमेशा मेरी ताकत बनकर रही है. वो अहम वजह थी कि मैं रिजेक्शन के बाद भी संघर्ष करता रहा और आखिर में मेरी तपस्या या कहे मेहनत रंग लायी.
आने वाले प्रोजेक्ट्स
सनी हिंदुजा अपने आनेवाले प्रोजेक्ट्स पर बातचीत करते हुए बताते हैँ कि में दो रोमांचक प्रोजेक्ट हैं. इसमें एक एस्पिरेंट 2 है, जिसकी शूटिंग पूरी कर ली गयी है. संदीप भैया के किरदार की एक अलग जर्नी को यह शो दिखाएगा. यशराज फिल्म्स की पहली वेब सीरीज रेलवे मेन भी है. यह बहुत ही दिलचस्प वेबसीरीज होगी.