OTT Release This Week: 6 से 12 जनवरी ओटीटी पर होगा खूब मनोरंजन, देखें लिस्ट
Ashutosh Rana की वेब सीरीज ‘द मिस्ट्री ऑफ मोक्ष आइलैंड’ ओटीटी पर रिलीज हो गई है. आशुतोष ने अपने एक्टिंग करियर में पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों तरह के किरदार निभाए हैं. लेकिन इस सीरीज में एक्टर की एक्टिंग देख आपकी आंखे फटी की फटी रह जाएंगी. अनीश कुरूविला की निर्देशन में बनी यह तेलुगु सीरीज 20 सितंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी. अब इस हॉरर-थ्रिलर ने ओटीटी पर तहलका मचा दिया है. आइए जानते हैं इस वेब सीरीज में ऐसा क्या है, जो इसे खौफनाक बनाता है.
द मिस्ट्री ऑफ मोक्ष आइलैंड सीरीज की कहानी
आशुतोष राणा की ‘द मिस्ट्री ऑफ मोक्ष आइलैंड’ एक साई-फाई हॉरर मिस्ट्री थ्रिलर सीरीज है, जो अंडमान और निकोबार आइलैंड के पास एक सुनसान द्वीप पर आधारित है. सीरीज की कहानी एक फार्मा टाइकून डॉ. विश्वक सेन (आशुतोष राणा) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक रहस्यमयी आइलैंड मोक्ष पर चला जाता है. वहां, वह अपने रिश्तेदारों को अपने रिश्तेदारों को प्रॉपर्टी के लालच में बुलाता है. कुछ वक्त बाद अचानक उस आइलैंड में कुछ अजीबो-गरीब घटनाएं घटने लगती हैं और धीरे-धीरे विश्वक के परिवार वाले गायब होने लगते हैं. ऐसे यह खूसबुरत आइलैंड खौफनाक आइलैंड में बदल जाता है.
द मिस्ट्री ऑफ मोक्ष आइलैंड सीरीज की स्टार कास्ट
इस खौफनाक सीरीज में आशुतोष राणा के अलावा प्रिया आनंद, तेजस्वी मदिवाड़ा, आदर्श बालकृष्ण, सोनिया अग्रवाल, समर्थ और विजय आदिराज जैसे कलाकार नजर आए हैं.