Asur 2: अरशद वारसी, बरुन सोबती, अमेय वाघ और रिद्धि डोगरा स्टारर वेब सीरीज असुर 2 इन दिनों चर्चा में है. असुर 2 का ट्रेलर जारी हो चुका है, जिसने दर्शकों का एक्साइटमेंट लेवल बढ़ा दिया है. पहले सीजन को दर्शकों ने जबरदस्त रिव्यू दिया था. उम्मीद है कि दूसरे सीजन को भी लोग खूब पसन्द करेंगे. चलिए आपको बताते है किस दिन से और कहां इस सीरीज को आप देख सकते है.

असुर सीजन 2

असुर के दूसरे सीजन का ट्रेलर आउट हो गया है. अरशद वारसी धनंजय राजपूत और बरुण सोबती निखिल नायर के रूप में वापस आ गए है. दूसरे सीज़न के ट्रेलर में ये असुरों को रोकने और दुनिया को बचाने की पूरी कोशिश करते दिख रहे है. सीजन 2 पहले पार्ट से ज्यादा रोमांचक और दिलचस्प लग रहा है. ट्रेलर आते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा था. यूजर्स इसपर जमकर रिएक्ट भी कर रहे थे.

यहां फ्री में देखें असुर 2

असुर 2 को देखने के लिए आपको पैसे खर्च नहीं करने होंगे. जी हां, ये सीरीज आप फ्री में जियो सिनेमा पर देख सकते है. 1 जून रात को 12 से जियो सिनेमा पर आप इसे देख सकते है. बता दें कि पहला सीजन साल 2020 में आया था. अरशद वारसी ने शो के लॉन्च के दौरान कहा था, असुर मेरे लिए बहुत खास है, यात्रा व्यक्तिगत और सिनेमाई रूप से शानदार रही है. शो के लिए जो प्यार उमड़ रहा है, उसे देखकर मैं अभिभूत हो गया. हम एक टीम के रूप में उतने ही उत्सुक थे जितने कि दर्शक दूसरे सीज़न की रिलीज़ के लिए थे. शो की दूसरी किस्त उम्मीदों और दबाव के एक अलग सेट के साथ आती है, लेकिन जब ऐसा कुछ होता है, तो यह फायदेमंद होता है. मैं आप सभी को इसे देखने के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहा हूं.

Also Read: Upcoming Movies In June 2023: जून में मिलेगा एंटरटेनमेंट का फुल तड़का, रिलीज के लिए तैयार हैं ये धाकड़ फिल्में