OTT Release This Week: 6 से 12 जनवरी ओटीटी पर होगा खूब मनोरंजन, देखें लिस्ट
मिर्जापुर 3 के रिलीज को लेकर फैंस काफी उत्साहित हो गए है. इस सीरीज का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. ऐसे में कुछ और सीरीज है, जिसके रिलीज का दर्शक इंतजार कर रहे हैं.
द फैमिली मैन 3 एक एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज है. श्रीकांत तिवारी के रोल में मनोज बाजपेयी ने सीरीज में बेहतरीन काम किया है. वो अपने काम और पारिवारिक जिम्मेदारियों के बीच झूलता रहता है. इसकी कहानी जबरदस्त है. आप इसे अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं. इसके तीसरे सीजन का दर्शक इंतजार कर रहे हैं और इसकी शूटिंग हो रही है.
थ्रिलर वेब सीरीज असुर के दोनों सीजन को दर्शकों ने काफी पसंद किया था और अब तीसरा सीजन आने वाला है. हालांकि कब आएगा इसे लेकर अपडेट नहीं आया है. सीरीज पौराणिक कथाओं, फोरेंसिक विज्ञान की कहानी दिखाती है. इसकी कहानी ऐसी है जिसे देखकर आपके होश उड़ जाएंगे. इसे आप जियो सिनेमा पर फ्री में देख सकते हैं.
दिल्ली क्राइम सीजन 3 का फैंस इंतजार कर रहे हैं. ये एक क्राइम ड्रामा वेब सीरीज है. इसमें शेफाली शाह, रसिका दुगल, आदिल हुसैन ने काम किया है. इसके दोनों सीजन को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम के तीनों सीजन काफी जबरदस्त थे. अगर आपने इसे अब तक नहीं देखा, तो ये आपको एमएक्स प्लेयर पर मिल जाएगा. बॉबी देओल बाबा निराला के किरदार में जबरदस्त लगे थे. बॉबी के अलावा इसमें अदिति पोहनकर, चंदन रॉय सान्याल, दर्शन कुमार, अध्ययन सुमन और त्रिधा चौधरी ने अहम किरदार निभाया है. आश्रम सीजन 4 के रिलीज की जानकारी अभी तक नहीं आई है.
शाहिद कपूर ने वेब सीरीज फर्जी से ओटीटी की दुनिया में कदम रखा था. यह सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज में से एक है. इसका पहला सीजन दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हुआ था और दूसरे का फैंस इंतजार कर रहे हैं. ये आप अमेजन प्राइम पर देखकर एंजॉय कर सकते हैं.
ब्रीद इन टू द शैडेज वेब सीरीज के अब तक दो सीजन आ गए है और तीसरे सीजन का दर्शक वेट कर रहे हैं. इसकी कहानी काफी हटकर और अलग है. अगर आपने ये सीरीज नहीं देखी तो फटाफट अमेजन प्राइम पर देख लें.