Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
OTT: ओटीटी लवर्स हर दिन बस एक ही चीज की टेंशन लेते हैं, कि आज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नया क्या देख सकते हैं. अगर आपको भी रोज यही चिंता सताती है और ऑफिस या फिर घर के कामों के बाद सोचते हैं कुछ हल्का फुल्का शो देखना का तो आपके लिए जियो सिनेमा परफेक्ट है. इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बिग बॉस ओटीटी 3 से लेकर लॉफ्टर शोज, स्प्लिट्सविला 15 जैसे जबरदस्त रियालिटी शोज का मजा ले सकते हैं. अगर आप मूवीज और वेब सीरीज देखना चाहते हैं तो इसमें कई ऑपशन्स मिल जाएंगे.
लॉफ्टर शोज
बहुत ही कम समय में लाफ्टर शेफ्स-अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट ने दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना ली है. यह शो लगातार टीआरपी चार्ट में भी अपना कब्जा जमाए हुए है. इसके हर एक एपिसोड काफी मजेदार होते हैं, साथ ही आप नए डिश भी बनाना सीख सकते हैं. रियालिटी शोज के नए एपिसोड शनिवार और रविवार को आते हैं. ऐसे में या तो वीकेंड में या फिर वीक डेज में इसे देखा जा सकता है. भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह, रीम शेख, निया शर्मा, अर्जुन बिजलानी, करण कुंद्रा, एली गोनी, राहुल वैद्य, विक्की जैन, अंकिता लोखंडे जैसे स्टार्स अपनी कॉमेडी से ऑडियंस को हंसने पर लोटपोट कर देते हैं.
बिग बॉस ओटीटी 3
अनिल कपूर की ओर से होस्ट किया जाने वाला रियालिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 यूं तो अब फिनाले की ओर आगे बढ़ रहा है. लेकिन अभी भी गेम में हर दिन हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. जहां अरमान मलिक, विशाल पांडे, साई केतन राव, सना मकबूल, कृतिका मलिक और लवकेश कटारिया, शिवानी कुमारी, रणवीर शौरी अब भी गेम में बने हुए है. हर वीकेंड का वार पर अनिल कपूर आते हैं और इन लोगों की क्लास लगाते हैं. आप इस हर दिन एंजॉय कर सकते हैं.
Also Read- KBC 16 OTT Release: इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगा अमिताभ बच्चन का क्विज शो, नोट कर लें डेट
Also Read- Bigg Boss OTT 3: रणवीर शौरी ने किया ये ख़ुलासा, बोले- मुझे ट्रॉफी से ज़्यादा…
स्प्लिट्सविला 15
स्प्लिट्सविला 15, जिसे स्प्लिट्सविला एक्स5 के नाम से भी जाना जाता है, एमटीवी की पॉपुलर रियालिटी शोज में से एक है. उदयपुर में फिल्माया गया और सनी लियोन और तनुज विरवानी की ओर से होस्ट किए गए शो की स्ट्रीमिंग 30 मार्च, 2024 को एमटीवी इंडिया पर शुरू हुई थी. इसमें जियो सिनेमा पर भी एंजॉय किया जा सकता है. इस रियालिटी शो में लड़के और लड़कियां अपने आइडियल मैच को ढूढ़ते हैं और फिर टास्क करते हुए जीत की तरफ आगे बढ़ते हैं.
पिल
राज कुमार गुप्ता की ओर से निर्मित पिल एक सराहनीय प्रयास है. पिल चार ईमानदार व्यक्तियों की कहानी को दिखाती है, जो दवाओं के एक बड़े निर्माता और निर्यातक फॉरएवर केयर फार्मा को लेते हैं. फिल्म की कहानी रितेश देशमुख के किरदार के ‘मेडिसिन अथॉरिटी ऑफ इंडिया’ में ट्रांसफर होने से शुरू होती है. नई जगह जाकर उन्हें फार्मा इंडस्ट्री में चल रहे कई ऐसे स्कैम्स और फ्रॉड्स के बारे में पता चलता है.
प्राइमटाइम विथ मूर्ति
यह फैमिली ड्रामा सीरीज इंग्लिश, हिंदी और तमिल में पेश की गई है, जिसका लक्ष्य आज के भारतीय युवाओं के सामने आने वाली चुनौतियों का आसानी से सामना करने और हर लोगों के साथ तालमेल कैसे बिठाये ये दिखाना था. यह शो एक मॉडर्न इंडियन साउथ फैमिली पर कैंद्रित है, जिसमें जेन जी बच्चों और उनके परिवारों को दिखाया गया है.
Entertainment Trending Videos