Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
Akaay Kohli Photo: इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपने बच्चों को लेकर काफी प्रोटेक्टिव रहे हैं. वामिका हो या फिर अकाय स्टार्स ने उन्हें लाइमलाइट से दूर रखा है. हालांकि सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें अनुष्का के बगल में एक बच्चा दिख रहा है. नेटिजन्स ने दावा किया कि यह अकाय कोहली की तसवीर है. हालांकि अब क्रिकेटर की बहन भावना कोहली ढींगरा ने वायरल हो रही तस्वीर की सच्चाई बताई.
क्या अकाय कोहली की तसवीर हुई है वायरल
भावना कोहली ढींगरा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया. जिसमें लिखा, ”सोशल मीडिया पर मैंने देखा है कि विराट और अनुष्का के दोस्त की बेटी को अकाय समझ लिया जाता है. तस्वीर में दिख रहा बच्चा हमारा अकाय नहीं है. धन्यवाद.” बता दें कि अनुष्का और विराट ने इस साल फरवरी में अपने बेटे का स्वागत किया. अनुष्का ने अपनी प्रेग्नेंसी को काफी प्राइवेट रखा था.
इस शख्स के जन्मदिन पर अनुष्का शर्मा ने शेयर की थी बच्चों की तसवीर
अनुष्का शर्मा ने विराट के जन्मदिन के मौके पर एक क्यूट सी तसवीर शेयर की. इसमें विराट अपने दोनों बच्चों को गोद में लिए दिख रहे हैं. हालांकि अकाय और वामिका का चेहरा नहीं दिख रहा है. वहां दिल वाला इमोजी लगाया हुआ है. अनुष्का और विराट ने पहले ही क्लियर कर दिया था कि जब भी वह एयरपोर्ट या फिर कहीं भी दिखें, वहां उनके बच्चों की कोई तसवीर न लें.
Also Read- लंदन शिफ्ट होने की अफवाह के बीच Anushka Sharma लौटीं मुंबई, फैंस ने कहा ‘पैसे कमाने वापस…’