बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन अपनी जबरदस्त एक्टिंग के लिए जाने जाते है. एक्टर इन-दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म बवाल की शूटिंग में व्यस्त है. हाल ही में एक्टर फिल्म जुग जुग जियो में दिखाई दिए थे. फिल्म में वर्ल्डवाइड 130 करोड़ तक की कमाई कर ली है. फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी, नीतू कपूर और अनिल कपूर मुख्य भूमिकाओं में थे. अब एक्टर ने हाल ही में अपनी फिल्म हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया के 8 साल पूरे होने पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. शशांक खेतान की ओर से निर्देशित इस फिल्म में आलिया भट्ट और दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला मुख्य भूमिकाओं में थे. वरुण ने अपने सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ के साथ एक फोटो शेयर की है.

वरुण ने सिद्धार्थ शुक्ला संग शेयर की फोटो

वरुण धवण ने हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया के प्रमोशन की कुछ फोटोड अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर की. जिसके साथ लिखा, हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया के 8 साल..इतनी कृतज्ञता… मिस यू सिड… अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि आप हमारे साथ नहीं हैं…करण मेरे दोस्त/पिता/गाइड…आप हमेशा प्यार करते हैं…अपूर्वा के लिए हमेशा अपने प्यार और विश्वास के साथ मुझ पर बरसते रहे ….वीडी और आलिया … मेरे प्यारे … सबसे अच्छे अभिनेता है.

Humpty sharma ki dulhania के 8 साल पूरे होने पर वरुण धवण ने सिद्धार्थ शुक्ला को किया याद, कहा- मिस यू सिड 3
सिद्धार्थ को यादकर फैंस हुए इमोशनल

वरुण धवण ने आगे लिखा, “#हम्प्टीशर्माकिधुलानिया के 8 साल एक बहुत ही खास फिल्म है, लेकिन आज मुझे यह उस समय के लिए याद है जब मुझे फिल्म पर सिड के साथ समय बिताने का मौका मिला. वह दयालु, हमेशा सबको प्रोटेक्ट करने वाले और हमेशा काम और दोस्तों के प्रति काफी इमानदार था?” वरुण के इस पोस्ट को देखकर फैंस इमोशनल हो गए. एक यूजर ने लिखा, ”वो सबसे बेस्ट है…मैं उनको बहुत प्यार करता हुं”. दूसरे यूजर ने लिखा, ”सिद्धार्थ से अच्छा कोई है किरदार को निभाना है वो नहीं सकता है..वह हर चीज में सर्वश्रेष्ठ है..”

Humpty sharma ki dulhania के 8 साल पूरे होने पर वरुण धवण ने सिद्धार्थ शुक्ला को किया याद, कहा- मिस यू सिड 4
दिल का दौरा पड़ने से सिद्धार्थ का हुआ था निधन

सिद्धार्थ शुक्ला को पिछले साल दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया था. उनके असामयिक निधन ने उनके फैंस, दोस्तों और परिवार बुरी तरह टूट गए थे. आज भी फैंस उन्हें यादकर इमोशनल हो जाते हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो वरुण धवण इन दिनों जाह्नवी कपूर के साथ ‘बावल’ की शूटिंग कर रहे हैं. उनके पास कृति सेनन के साथ भेड़िया भी हैं.