Upcoming TV Serials in July-August 2024: औरतों की पूरे दिन बोरियत को टाटा-टाटा बाय-बाय करने के लिए टीवी मेकर्स ने एक एंटरटेनिंग सॉल्यूशन निकाला है. ऐसे में अगर आप भी वही अनुपमा के ड्रामे और अभीरा के सियापों से हो चुके हैं बोर, तो आज हम आपको स्टारप्लस, एंड टीवी, जी टीवी और कलर्स टीवी पर आने वाले टीवी सीरियल्स की लिस्ट देंगे, जो जुलाई में दस्तक देने वाली हैं.

शादी शर्ते लागू (Star Plus)

‘शादी शर्ते लागू’ सीरियल सोमवार से रविवार दोपहर 12 बजे स्टारप्लस पर स्ट्रीम होगा. इस सीरियल की कहानी अर्जुन और मिश्री की है, जो एक दूसरे से बिलकुल अलग हैं. इनकी पहली मिलाकर एक झगड़े से होती है, ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि कैसे जुड़ते है इनके दिल के तार. सीरियल के लीड ऐक्टर्स वैभवी हंकारे और शहद शैख हैं.

दिल को तुमसे प्यार हुआ (Star Plus)

दिल को तुमसे प्यार हुआ स्टार प्लस और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 15 जुलाई से शाम 7 बजे स्ट्रीम होगा. इस सीरियल की कहानी डॉक्टर चिराग और दीपिका की है. डॉक्टर चिराग के पास चाहने वालों की कमी नही है, लेकिन फिर भी उनका दिल आ गया है दीपिका की सादगी पर. ऐसे में क्या चिराग को अपना प्यार मिल पाएगा या घरवाले के मन में है कुछ और. सीरियल के लीड ऐक्टर्स अक्षित सुखीजा और अदिति त्रिपाठी हैं.

Also Read Upcoming OTT Release: ओटीटी प्लेटफार्म पर दस्तक देंगी ये बाजा फाड़ फिल्में, पूरा देखे बिना उठ नहीं पाएंगे

मिश्री (Colors TV)

मिश्री हर दिन 3 जुलाई से 8:30 बजे कलर्स और जिओ सिनेमा पर स्ट्रीम होगा. सीरियल की कहानी मिश्री, वानी और राघव के लव ट्राइएंगल की है. जिसमें मिश्री और राघव की शादी तो हो जाती है लेकिन राघव मिश्री को बस एक जिम्मेदारी समझता है और वानी से प्यार करता है. वैसे मैं यह देखना काफी दिलचस्प होगा की किसकी प्रेम कहानी पूरी होती है और किसका टूटता है दिल.

मेरे राजा की रानी (Zee TV)

मेरे राजा की रानी सीरियल हर दिन 1 जुलाई से 3 बजे जी टीवी पर स्ट्रीम होगा. सीरियल की कहानी एक पति पत्नी की है, जिसमें पत्नी का मानना है कि अगर घर गृहस्थी को अच्छे से चलाना है तो थोड़ा मसाला जरूरी है.

भीमा (& TV)

भीमा सीरियल हर दिन 6 अगस्त से एंड टीवी पर स्ट्रीम होगा. सीरियल की कहानी एक बच्ची भीमा की है, जिसके सपने का काफी बड़े है लेकिन क्या वह अंधकार से अधिकार तक का सफर तय कर पाएगी.