Ulajh movie:जाह्नवी कपूर और गुलशन देवैया स्टारर मूवी उलझ लंबे समय से बज्ज में है. इस फिल्म में एक्ट्रेस आईएफएस ऑफिसर का किरदार निभाने वाली हैं. फिल्म का डायरेक्शन सुधांशू सरिया ने किया है और यह जंगली पिक्चर्स के बैनर के अंडर बन रही है.हाल ही में मुंबई में फिल्म का ट्रेलर प्रीव्यू इवेंट रखा गया जहां पर फिल्म कि स्टार कास्ट भी आयी, साथ ही फिल्म का ट्रेलर कब आएगा ये भी बताया गया.

जान्हवी कपूर की ‘उलझ’ का ट्रेलर प्रीव्यू

जान्हवी कपूर की नई फिल्म ‘उलझ’ का ट्रेलर प्रीव्यू कार्यक्रम बेहद खास रहा.इस कार्यक्रम में कई बड़े सितारे शामिल हुए. जान्हवी कपूर ने अपने को-स्टार्स के साथ मिलकर इस मौके को खास बनाया.

गुलशन देवैया और राजेश तैलंग की उपस्थिति

इस इवेंट में गुलशन देवैया, राजेश तैलंग, रोशन मैथ्यू और मियांग चांग भी नजर आए. सभी कलाकार बेहद खुश और उत्साहित दिखे. गुलशन देवैया का काली टी-शर्ट और काली जैकेट वाला लुक सबसे अलग रहा.

उलझ 2 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.

Also read:शिखर बने जान्हवी के ‘लहंगा डॉक्टर’, संगीत में किया ऐसा जुगाड़ कि सबने कहा ‘वाह’!

Also read:Anant Ambani-Radhika Merchant : शिव शक्ति पूजा में जान्हवी कपूर और शिखर पाहरिया की जोड़ी ने बटोरी सुर्खियां

जान्हवी कपूर का किरदार

‘उलझ’ एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है, जिसमें जान्हवी कपूर एक इंडियन फॉरेस्ट सर्विस ऑफिसर की भूमिका निभा रही हैं. फिल्म की कहानी देशभक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है और जान्हवी का किरदार सुहाना देश और अपने खिलाफ हो रही साजिशों के बीच संघर्ष करता नजर आएगा.

दर्शकों की उम्मीदें

फिल्म के टीजर के बाद से ही जान्हवी कपूर के फैंस बेहद उत्साहित हैं.अब उन्हें फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार है.आज ही फिल्म की लीड हीरोइन जाह्नवी कपूर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर फिल्म से एक पोस्टर शेयर करते हुए बताया कि फिल्म का ट्रेलर कल रिलीज होगा, बता दें कि फिल्म ‘उलझ’ 2 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

मिस्टर एंड मिसीज माही

मई की आखिर में जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ रिलीज हुई थी. फिल्म ने दर्शकों और क्र्टिक्स काई दिल जीता ओर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पे अर्ध शतक कि पारी खेली.  फिल्म में जाह्नवी के किरदार महिमा को बेहद पसंद किया गाया जिसको देखने के बाद अब जाह्नवी के फैंस उनकी अगली फिल्म ‘उलझ’ का इंतजार कर रहे हैं.

Also read:जाह्नवी कपूर: बॉलीवुड में तूफान मचाने वाली फैशन सेंसेशन!”