Udne Ki Aasha New Entry: स्टार प्लस का सीरियल उड़ने की आशा में जल्द ही नयी एंट्री होने वाली है. कहा जा रहा है कि पॉपुलर एक्टर नकुल मेहता शो में एंट्री लेंगे. सीरियल में एक्टर कंवर ढिल्लन ने सचिन का किरदार प्ले किया है, जबकि नेहा हरसोरा ने साइली की भूमिका निभाई है. शो शुरू होने के बाद से ही टीआरपी लिस्ट में टॉप 10 शोज में शामिल रहता है. अबतक शो ने 250 एपिसोड पूरे कर लिए है.

क्या उड़ने की आशा में होगी इस एक्टर की एंट्री

सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा है कि नकुल मेहता सीरियल उड़ने की आशा में कदम रख सकते हैं. अगर अफवाह सही है, तो उनके आने से यकीनन शो में नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा. मेकर्स ने आधिकारिक तौर पर उनकी एंट्री की पुष्टि नहीं की है. हालांकि अगर वह शो में एंट्री लेते है तो सीरियल में एक रोमांचक टर्न दर्शकों को देखने मिलेगा. एक्टर ने अभी तक इसपर कुछ नहीं कहा है. एक्टर ने बड़े अच्छे लगते हैं 2 के अलावा, प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा, दिल बोले ओबेरॉय, इश्कबाज जैसे शोज में काम किया है. उन्होंने ओटीटी शो आई डोंट वॉच टीवी और नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड में भी काम किया है.

सचिन के सामने खुलेगा बड़ा राज

उड़ने की आशा के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो सीरियल में दिखाया जा रहा है कि सचिन और साइली को एक-दूसरे से प्यार हो गया है. उनका रिश्ता और ज्यादा मजबूक हो गया है. अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सचिन को तेजस के खिलाफ बड़ा सबूत मिलेगा. रौशनी और तेजस का खेल खत्म होने वाला है. सचिन ये खुलासा करेगा कि तेजस जॉबलेस है और रौशनी के माता-पिता दुबई से नहीं है.

Also Read- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: कोमा से बाहर आते ही रूही करेगी हंगामा, क्या अपनी बहन को उसका बच्चा लौटा देगी अभीरा

Also Read- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभीरा ने खोया अपना बच्चा, अरमान ने खोला राज; क्या रूही मानेगी रोहित की बात?