Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
इश्कबाज सीरियल से अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) टीवी जगत का जाना-पहचाना चेहरा है. सुरभि ने कॉलेज के वक्त से ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी. उन्होंने सबसे पहले सब टीवी के पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा से शुरुआत की थी. शो में उन्हें एक छोटा सा रोल मिला था. लेकिन इस शो के मेकर्स उन्हें शो से रिप्लेस करने वाले थे क्योंकि उन्हें लाइन्स याद नहीं हो रही थी. ऐसा खुलासा खुद एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने किया.
पिंकविला से सुरभि चंदना ने बातचीत में बताया कि, मुझे लाइन्स याद नहीं हो रही थीं, जिसे लेकर मेरी मम्मी काफी नाराज थीं. यहां तक कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम को भी इस बारे में पता चल गया था और वे मुझे रिप्लेस करने वाले थे. मेरी मम्मी ने मुझे डराया-धमकाया तब जाकर मुझे अपनी लाइन्स याद हुई थीं. उन्होंने ये भी कहा कि, मैं आज भी नहीं जानती कि मैंने उसमें परफॉर्म कैसे किया था और देखिए, आज भी वह लोग उस एपिसोड को टेलिकास्ट करते हैं, जिसे देखकर मुझे अच्छा भी लगता है और हैरानी भी होती है.
गौरतलब है कि सुरभि ने सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से अपने टीवी करियर की शुरुआत की थी और इसमें वह स्वीटी के किरदार में नजर आईं थी. इसमें वो जेठालाल की दुकान पर सेल्सगर्ल का काम करती थीं. वहीं, एक्ट्रेस शो ‘कबूल है’ संजीवनी 2′ जैसे सीरियल में काम कर चुकी है.
Also Read: TMKOC: शुरुआती दिनों में ‘दयाबेन’ ने इस बी-ग्रेड फिल्म में किया था काम, क्या आप जानते हैं?
बता दें कि सुरभि एक ट्रेन्ड भरतनाट्यम डांसर भी हैं और अगर उनके निजी जीवन की बात करें तो वह दिल्ली की एक पंजाबी फैमिली से बिलॉन्ग करती हैं. एक्टिंग में करियर शुरू करने से पहले वह कैमरे के पीछे भी काम कर चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने स्टडीज में मार्किटिंग में एमबीए किया है.