तुनिशा शर्मा की मौत की खबर सुनकर बेस्ट फ्रेंड Kanwar Dhillon का रो-रोकर बुरा हाल, बोले- मैं अभी…
तुनिशा शर्मा की मौत से उनके बेस्ट फ्रेंड कंवर ढिल्लों को गहरा सदमा लगा है. तुनिशा और कंवर काफी अच्छे दोस्त थे. कंवर का रो-रोकर बुरा हाल है. बता दें कि एक्ट्रेस ने फांसी लगाकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली है.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/kanwar-1024x640.jpg)
तुनिशा शर्मा की मौत से उनके फैंस काफी सदमे में है. एक्ट्रेस ने फांसी लगाकर टीवी टीवी इंडस्ट्री को चौंका दिया. तुनिशा काफी खुशमिजाज लड़की थी, ऐसे में सुसाइड जैसा बड़ा कदम उठाना, किसी को समझ नहीं आ रहा. एक्ट्रेस की मौत के बाद उनकी को-स्टार रह चुकी सिमरन बुद्ध रूप ने बताया कि वो एंग्जायटी, डिप्रेशन से जूझ रही थी. वहीं, उनके बेस्ट फ्रेंड और टीवी एक्टर कंवर ढिल्लों का रो-रोकर बुरा हाल है.
तुनिशा के दोस्त कंवर का बुरा हाल
तुनिशा शर्मा और टीवी एक्टर कंवर ढिल्लों काफी अच्छे दोस्त थे. तुनिशा और उनकी दोस्ती काफी गहरी थी. एक्ट्रेस की मौत की खबर जानकर सबसे पहले हॉस्पिटल पहुंचने वाले कंवर ही थे. एक्ट्रेस की मौत सुनकर वो फूट-फूटकर रोने लगे. ईटाइम्स टीवी ने कंवर से संपर्क किया, तो वह फूट-फूट कर रोने लगे. उस समय वो अपनी दोस्त के शव के सामने खड़े थे. इस बारे में उन्होंने बात करने से मना कर दिया. सिर्फ इतना कहा कि, “मैं अभी बात नहीं कर सकता, कृपया मुझे माफ करें.”
कंवर मेरे सबसे अच्छे दोस्त है…
साल 2021 में तुनिशा शर्मा ने बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में कंवर के बारे में बताया था. एक्ट्रेस ने कहा था, “कंवर मेरे सबसे अच्छे दोस्त हैं. जब भी मुझे उनकी आवश्यकता होती है, वह वहां होते हैं. वह पहले व्यक्ति थे जिनसे मैंने अपने डिप्रेशन के बारे में बात की थी.” ‘इंटरनेट वाला लव’ की शूटिंग के दौरान, और उन्होंने मुझे जज नहीं किया. उनका परिवार मुंबई में मेरे अपने परिवार की तरह है. कोई भी जो आपके बुरे समय में आपके साथ खड़ा है, उसे महत्व दिया जाना चाहिए और उसके लिए क़ीमती होना चाहिए, क्योंकि आज आपको शायद ही सच्चे रिश्ते मिलते हैं.
Also Read: Tunisha Sharma: डिप्रेशन से जूझ रही थी तुनिशा शर्मा? एक्ट्रेस की दोस्त ने किया बड़ा खुलासा,जानिए क्या कहा
तुनिशा की मां ने कही ये बात
इस मामले में तुनिशा की मां ने प्राथमिकी भी दर्ज कराई है. डीसीपी चंद्रकांत जाधव ने मीडिया से बात की और मामले पर जानकारी साझा की. अभी तक पुलिस सेट पर मौजूद लोगों से पूछताछ कर रही है. तुनिषा की मां ने अपनी बेटी की मौत के लिए शीजान खान को जिम्मेदार ठहराया है. कहा तो यह भी जा रहा है कि वे रिलेशनशिप में थे. उन्होंने कहा कि उस पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया जाना चाहिए. बताया जा रहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी कल आएगी.