टीवी की मशहूर एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने शनिवार (23 दिसंबर) को आत्महत्या कर ली. उनके निधन से हर कोई सदमे में है. पुलिस ने मामले में तुनिशा के एक्स ब्वॉयफ्रेंड और को-स्टार शीजान खान को गिरफ्तार कर लिया है. उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 306 के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है. अभिनेत्री की मां लगातार शीजान पर कई गंभीर आरोप लगा रही है. अब उन्होंने कहा कि शीजान ने तुनिशा को धोखा दिया है, वह मेरी बेटी के साथ रिलेशनशिप में रहने के बावजूद भी कई और लड़की के साथ बात किया करता था. शीजान को बख्शा नहीं जाना चाहिए, उसे सजा मिलनी चाहिए.

अलग घर्म के चलते किया ब्रेकअप

तुनिशा मामले में पुलिस लगातार शीजान खान से पूछताछ कर रही है. अब टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार, शीजान खान ने अपने प्रारंभिक बयान में खुलासा किया कि वह तुनिशा के साथ रिश्ते में थे, लेकिन दोनों का ब्रेकअप हो गया, क्योंकि वे दोनों अलग-अलग धर्मों से ताल्लुक रखते थे और यहां तक कि उनकी उम्र में भी काफी अंतर था. परिवार के सदस्यों ने खुलासा किया कि तुनिशा शीजान की वजह से डिप्रेशन में थी. उन्हें एक बार पैनिक अटैक भी आया था. जिसके बाद उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां वह कथित तौर पर दोहराती रहीं, “शीजान ने मेरे साथ गलत किया. शीजान ने मुझे धोखा दिया.”


Also Read: Tunisha Sharma केस में आया नया मोड़, शीजान खान की मां बोली- मेरा बेटा उसे बच्चे की तरह प्यार करता था…
शीजान की मां ने कही ये बात

इधर शीजान खान की मां ने कहा कि सच्चाई की जीत होगी. वे पुलिस के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं. मीडिया के और भी सवाल थे, लेकिन उन्होंने कहा कि वह बहुत ज्यादा मानसिक उथल-पुथल में थी. उन्होंने कहा कि तुनिषा शर्मा बहुत प्यारी लड़की थी. वह इन-दिनों डिप्रेशन में चली गई थी, मेरा बेटा उसको अपने बच्चे की तरह प्यार करता था. गौरतलब है कि तुनिषा बाल कलाकार थीं. उन्होंने कैटरीना कैफ और विद्या बालन जैसे सितारों के साथ स्क्रीन साझा की. तुनिशा ने फिल्म फितूर के साथ अपनी शुरुआत की, जहां उन्होंने छोटी कैटरीना कैफ की भूमिका निभाई थी. तुनिषा शर्मा ने कई टेलीविजन सीरियल में काम किया. अली बाबा दास्तान ए काबुल उनका आखिरी शो था.