Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल की एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की मौत ने सभी को झकझोर दिया है. तुनिशा ने 20 साल की उम्र में ही अपनी जान ले ली. उनकी मौत से हर कोई काफी हैरान है और समझ नहीं पा रहा कि उसने इतना बड़ा कदम कैसे उठा लिया. तुनिशा को लेकर अलग-अलग तरह की खबरें सोशल मीडिया पर चल रही है. अब एक्ट्रेस की को-स्टार रह चुकी सिमरन बुद्ध रूप ने तुनिशा को लेकर बड़ी बात कही है.
जानिए तुनिशा को लेकर क्या बोली सिमरन बुद्ध रूप?
पंड्या स्टोर फेम सिमरन बुद्ध रूप ने तुनिशा शर्मा को लेकर चौंकाने वाली बात कही है. सिमरन ने इंडिया टुडे को बताया कि, तुनिशा को एंग्जायटी, डिप्रेशन की समस्या थी. उन्होंने यह भी कहा कि उनका पारिवारिक जीवन बहुत अच्छा नहीं था. बता दें कि तुनिशा के पिता की बहुत पहले ही मौत हो गई थी. इसके अलावा वो अपनी कजिन सिस्टर की मौत से भी काफी टूट गई थी.
आज होगा तुनिशा का अंतिम संस्कार
तुनिशा शर्मा ने अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल के सेट पर अपने को-स्टार शीजान मोहम्मद खान के मेकअप रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. एक्ट्रेस के शव का पोस्टमॉर्टम आज तड़के मुंबई के जेजे अस्पताल में किया गया. 11 बजे एक्ट्रेस का शव उनके परिवार को दिया जाएगा. शाम 4 बजे उनका अंतिम संस्कार होगा. वहीं, तुनिशा सुसाइड मामले में पुलिस ने उनके सह-कलाकार और रूमर्ड बॉयफ्रेंड शीजान खान को गिरफ्तार किया है. एक्ट्रेस की मां द्वारा उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद उस पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा है. आज शीजान को वसई कोर्ट में पेश किया जाएगा.
Also Read: Tunisha Sharma ने आखिरी पोस्ट में क्या लिखा था? मौत से 6 घंटे पहले इस हालत में थी एक्ट्रेस, वीडियो वायरल
तुनिशा ने इन शोज में किया था काम
तुनिशा शर्मा ने 14 साल की उम्र से ही एक्टिंग करना शुरू कर दिया था. तुनिशा ने सोनी टीवी के शो ‘महाराणा प्रताप’ में एक बाल कलाकार के रूप में एक्टिंग में कदम रखा था. उन्होंने कई शो और बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय किया था. एक्ट्रेस कई म्यूजिक वीडियोज में नजर आई थी. इसके अलावा वो फितूर, कहानी 2 जैसी फिल्मों में दिख चुकी है. एक्ट्रेस ने इंटरनेट वाला लव, इश्क सुभल्लाह, गायब और शेर-ए-पंजाब: महाराजा रणजीत सिंह शोज में काम किया था.