TRP Report week 47: 47वें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट आ गई है. पिछले हफ्ते जहां ये रिश्ता क्या कहलाता है ने टॉप 1 में अपनी जगह बनाई थी. वहीं इस बार रूपाली गांगुली के शो अनुपमा ने बाजी मार ली है. सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 18 ने भी टॉप 10 में धांसू एंट्री मारी है. वहीं गुम है किसी के प्यार में तगड़ा झटका लगा है. आइये जानते हैं टॉप 10 में किस सीरियल ने जगह बनाई है.

अनुपमा

रूपाली गांगुली, गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा एक बार फिर टीआरपी चार्ट में टॉप पर आ गई है. दर्शकों को राही और प्रेम के बीच की केमिस्ट्री पसंद आ रही है. साथ ही अनुपमा के बिजनेस वाला ट्रैक भी शो को रेटिंग दिलाने में कामयाब रहा. इस हफ्ते सीरियल को 2.4 टीवीआर मिली है.

ये रिश्ता क्या कहलाता है

समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर ये रिश्ता क्या कहलाता है जहां दो हफ्तों से टॉप पर था. अब फिसलकर दूसरे नंबर पर आ गया है. इस वीक इसे 2.3 रेटिंग मिली है. लेटेस्ट एपिसोड में हमने देखा कि अभीरा बेबी को कोर्ट लेकर जाती है. जहां उसे किडनैप कर लिया जाता है. ये सब देखकर रोहित डर जाता है और अपने बच्चे को अरमान से मांगता है.

उड़ने की आशा

कंवर ढिल्लों और नेहा हरसोरा स्टारर ‘उड़ने की आशा’ इस हफ्ते भी कड़ी टक्कर देते हुए तीसरे नंबर पर है. सचिन और सयाली अपनी केमिस्ट्री से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं. शो को 2.3 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं.

झनक

हिबा नवाब और कृशाल आहूजा स्टारर झनक इस हफ्ते भी चौथे स्थान पर है. नूतन की एंट्री के बाद से शो में गिरावट देखी गई है. नेटिजन्स झनक और अनिरुद्ध के रोमांस को ज्याद देखना चाहते हैं. इस हफ्ते सीरियल को 2.1 टीवीआर मिली है.

एडवोकेट अंजलि अवस्थी

श्रीतमा मित्रा और अंकित रायजादा स्टारर एडवोकेट अंजलि अवस्थी ने 2.1 रेटिंग के साथ पांचवां स्थान हासिल किया है.

गुम है किसी के प्यार में

भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज स्टारर ‘गुम है किसी के प्यार में’ छठे स्थान पर है. पिछले कुछ हफ्तों से ये शो पांचवें स्थान पर था. लेटेस्ट कहानी रजत और आशिका को दिखाता है. जहां रजत को पता चल गया है कि ईशा के एक्सीडेंट के पीछे आशिका का हाथ है. वह अपने बेटे के खातिर उसे जेल जाने से बचाता है. इधर सवी को शक है कि रजत का उसकी एक्स वाइफ के साथ अफेयर चल रहा है.

बिग बॉस 18

सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 18 हर गुजरते दिन के साथ मजेदार होता जा रहा है. घर के अंदर जबसे 5 वाइल्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री हुई है, तब से झगड़े बढ़ते जा रहे हैं. हाल ही में ईशा सिंह नई टाइम गॉड बनी. इस हफ्ते शो को 2.0 टीवीआर मिला है.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा

तारक मेहता का उल्टा चश्मा इस वीक सातवें स्थान पर है, जबकि मंगल लक्ष्मी और शिवशक्ति क्रमशः आठवें और नौवें स्थान पर हैं. मेघा बरसेंगे 11वें स्थान पर हैं, उसके बाद माटी से बांधी डोर 12वें स्थान पर है. दुर्गा 13वें स्थान पर हैं.

Also Read- Anupama Upcoming Twist: राही-अनुपमा के लिए शो में हुई नई एंट्री, प्रेम की बदलेगी जिंदगी

Also Read- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: रोहित को अपने बच्चे को लेकर सताएगा ये डर, रूही चलेगी ये चाल