Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रोशन सिंह सोढ़ी की भूमिका निभाने वाले गुरुचरण सिंह पिछले एक हफ्ते से कथित तौर पर लापता हैं. एक्टर के पिता ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई है. वहीं पुलिस ने अभिनेता को ढूंढने के लिए कई टीमें बनाई गई हैं, लेकिन अभी भी उनके बारे में कोई सुराग नहीं मिला है. गुरुचरण ने कॉमेडी सीरियल्स के अलावा कई फिल्मों में भी काम किया है. आइये जानते हैं उनके बारे में कुछ अनसुनी बातें.
बिग बॉस से गुरुचरण सिंह को आया था ऑफर
क्या आप जानते हैं कि कॉमेडी सीरियल से पॉपुलैरिटी पाने वाले अभिनेता को एक बार रियलिटी शो बिग बॉस के लिए संपर्क किया गया था? हालांकि किन्हीं कारणों की वजह से वह हिस्सा नहीं बन पाए. गुरुचरण ने एक बार सेल्फ मेड अभिनेता होने के बारे में भी बात की थी. दरअसल ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में गुरुचरण ने शेयर किया था कि बिग बॉस सीजन 15 के लिए उनकी मेकर्स से बातचीत चली थी. उन्होंने ये भी कहा था कि उन्हें बिग बॉस ओटीटी के लिए भी अप्रोच किया गया था.
Also Read- Gurucharan Singh News: जल्द शादी करने वाले थे गुरुचरण सिंह, फाइनेंशियल प्रॉब्लम की वजह से थे परेशान
इस वजह से बिग बॉस में नहीं दिखे थे गुरुचरण सिंह
गुरुचरण ने कहा था, “उन्होंने मुझसे कहा कि वे मुझे बिग बॉस में चाहते हैं, इसलिए जब मैं मुंबई आया था तो मैंने उनसे कहा कि चलो मिलते हैं, और वे मुझसे कह रहे थे कि वे फिल्म सिटी में मिलना चाहते हैं. तो मैंने कहा कि चलो फिल्म सिटी, कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन फिर उन्होंने कहा कि वे उस समय नहीं मिल सकते, वे बाद में मिल सकते हैं, तो मैंने उनसे कहा कि मैं वापस जा रहा हूं, यह संभव नहीं है, वे चाहते थे मैं बिग बॉस में आऊं.”
पंजाबी फिल्मों से गुरुचरण सिंह ने किया था डेब्यू
गुरुचरण सिंह ने RIPS दमनजीत सिंह सोढ़ी में काम किया है. इस मूवी में उन्होंने एक जासूस की भूमिका निभाई थी. उन्होंने उसी इंटरव्यू में ये भी कहा था, “मैं एक सेल्फ मेड अभिनेता हूं, और मैंने जीवन में बिना किसी गॉडफादर के, सिर्फ भगवान के साथ रहकर यहां तक का सफर तय किया है, उन्होंने हंसी को सबसे अच्छी दवा भी कहा था.”
गुरुचरण ने क्यों छोड़ा था तारक मेहता का उल्टा चश्मा
साल 2020 में गुरुचरण ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ दिया था. उन्होंने तब कहा था कि जब उन्होंने शो छोड़ा, उस समय उनके पिता की सर्जरी हुई थी. उन्होंने आगे कहा, “कुछ अन्य चीजें थीं, जिन पर मुझे ध्यान देना था और जीवन आगे बढ़ता रहा”. बता दें कि गुरुचरण को सोढ़ी के किरदार में काफी ज्यादा पसंद किया गया था. उनकी और गोकुलधाम सोसाइटी के पुरुष मंडल की केमिस्ट्री सभी को खूब हंसाती थी.
Also Read- TMKOC के अय्यर और गोगी ने गुरुचरण सिंह के लापता होने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- कुछ समझ नहीं आ रहा…