The kerala story ott: अभी तक नहीं देखी है 'द केरल स्टोरी', तो इस ओटीटी पर करें एंजॉय, जानें यहां 10

अदा शर्मा की फिल्म द केरल स्टोरी पिछले साल साल मई में रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दिया था. फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था.

The kerala story ott: अभी तक नहीं देखी है 'द केरल स्टोरी', तो इस ओटीटी पर करें एंजॉय, जानें यहां 11

द केरल स्टोरी साल 2023 की सबसे सफल और चर्चित फिल्मों में से एक बन गई थी. इसने हर किसी का ध्यान खींचा था. हालांकि रिलीज के बाद मूवी कई विवादों में घिर गई थी.

The kerala story ott: अभी तक नहीं देखी है 'द केरल स्टोरी', तो इस ओटीटी पर करें एंजॉय, जानें यहां 12

द केरल स्टोरी के ओटीटी पर रिलीज होने का फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे थे. अदा शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के ओटीटी प्रीमियर की तारीख की घोषणा की. फिल्म 16 फरवरी से जी5 पर स्ट्रीम हो रही है.

The kerala story ott: अभी तक नहीं देखी है 'द केरल स्टोरी', तो इस ओटीटी पर करें एंजॉय, जानें यहां 13

द केरल स्टोरी तीन लड़कियों की कहानी है, शालिनी (अदा शर्मा), निमाह (योगिता बिहानी), और गीतांजलि (सिद्धि इदनानी), जिन्हें उनकी रूममेट, आसिफा (सोनिया बलानी) द्वारा दूसरे धर्म में परिवर्तित करने के लिए प्रेरित किया जाता है.

The kerala story ott: अभी तक नहीं देखी है 'द केरल स्टोरी', तो इस ओटीटी पर करें एंजॉय, जानें यहां 14

सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित द केरल स्टोरी को काफी सराहना मिली. इस फिल्म का निर्माण विपुल अमृतलाल शाह ने किया है.

The kerala story ott: अभी तक नहीं देखी है 'द केरल स्टोरी', तो इस ओटीटी पर करें एंजॉय, जानें यहां 15

फिल्म का बजट सिर्फ 15-20 करोड़ रुपये है. मूवी ने दुनियाभर में 300 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था. इसमें अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सिद्धि इदवानी प्रमुख भूमिकाओं में थीं.

The kerala story ott: अभी तक नहीं देखी है 'द केरल स्टोरी', तो इस ओटीटी पर करें एंजॉय, जानें यहां 16

अदा शर्मा ने बताया, कई भयावह वीडियो देखने के बाद उनकी रातों की नींद उड़ गई. वह पहले से ज्यादा लोगों से अलग रहने लगी और यहां तक कि अब काफी समय अकेले बिताने लगी.

The kerala story ott: अभी तक नहीं देखी है 'द केरल स्टोरी', तो इस ओटीटी पर करें एंजॉय, जानें यहां 17

जागरण इंग्लिश के साथ एक एक इंटरव्यू में अदा शर्मा से बताया था कि क्या वो द केरल स्टोरी 2 का हिस्सा होगी या नहीं. एक्ट्रेस ने कहा था, “अगली फिल्म जिसकी हम शूटिंग शुरू करेंगे, मैं आपसे वादा कर सकती हूं कि मैं कुछ अलग करने की कोशिश कर रही हूं.”

The kerala story ott: अभी तक नहीं देखी है 'द केरल स्टोरी', तो इस ओटीटी पर करें एंजॉय, जानें यहां 18

विपुल अमृतलाल शाह, सुदीप्तो सेन और अदा शर्मा अब ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ में नजर आएगी, जिसमें वो पुलिस वाले के रोल में दिखेंगी. इसका टीजर सामने आया था.

Also Read: The Kerala Story OTT Release: फाइनली! इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी द केरल स्टोरी, नोट कर लें डेट