The Kapil Sharma Show: पॉपुलर टीवी शो द कप‍िल शर्मा शो का आने वाला एपिसोड काफी जबरदस्त होने वाला है. शो में इस हफ्ते डायरेक्टर रूमी जाफरी, अनु कपूर और सतीश कौश‍िक नजर आने वाले हैं. शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें सतीश, अर्चना पूरन सिंह को फ्लाइंग किस देते दिख रहे है. इस पर अर्चना का रिएक्शन भी मजेदार है. वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

कपिल शर्मा शो का प्रोमो काफी दिलचस्प है. शो में रूमी जाफरी, सतीश कौशिक और अन्नू कपूर का कपिल शर्मा स्वागत करते है. कपिल सतीश से कहते है कि पिछली बार आपने कहा था कि आपको कुछ अर्चना पूरन सिंह से कहना था. इस बार एपिसोड शुरू करें उससे पहले आप उन्हें बोल दो. सतीश कहते है, यार मुझे डर लगता है परमीत से औऱ कुछ नहीं.

सतीश कौशिक की बात सुनकर अर्चना पूरन सिंह कहती है, अरे तुम परमीत की फ्रिक मत करो, आज कह ही दे. जिसके बाद सतीश उन्हें फ्लाइंग किस देते है. इसपर अर्चना उन्हें फ्लाइंग किस देती है. इसपर यूजर्स रिएक्ट कर रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, ये एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है.

Also Read: ‘बेबी डॉल’ सिंगर कनिका कपूर मई में करेंगी इस दिन शादी, 43 की उम्र में NRI-बिजनेसमैन संग लेंगी सात फेरे

वहीं, एक अन्य प्रोमो में कृष्णा अभिषेक, अन्नू कपूर से पूछते है कि नवजोत सिंह सिद्धू शो में कब लौटेंगे. इसपर कपिल कहता है कि उन्हें कैसे पता होगा ये. इसपर कृष्णा कहते है, ‘हमें कोई खबर चाह‍िए होती है तो हम लोग गूगल पर सर्च मारते हैं, पर जब गूगल को अपने अंदर कुछ नहीं मिलता तब वह अनु कपूर जी पर सर्च मारता है.’

पिछले दिनों खबर थी कि कपिल शर्मा शो बन्द होने वाला है. लेकिन लेटेस्ट रिपोर्ट में बताया गया कि शो बन्द नहीं होगा. इसे लेकर एक सूत्र ने कहा कि, ‘इन अफवाहों (शो के ऑफ एयर होने की) में कोई सच्चाई नहीं है. शो अचानक से ऑफ एयर नहीं हो रहा है, और इसे बंद करने का कोई योजना नहीं है. हम हमेशा की तरह शूटिंग कर रहे है. शूटिंग अप्रैल के अंत तक की गई है.’