सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का सबसे पसंदीदा कॉमेडी शो, द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) एक बार फिर से दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए वापस आ गया है. इसका ओपनिंग वीकेंड मनोरंजन से भरपूर होने वाला है. रविवार को आगामी कॉमेडी-ड्रामा ‘बबली बाउंसर’ के कलाकार और निर्देशक एक शानदार एपिसोड में नजर आएंगे.

कपिल शर्मा पर बायोपिक बनाना चाहते हैं मधुर भंडारकर

प्रतिभाशाली एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया अपने निर्देशक मधुर भंडारकर और अपने सह-कलाकार सौरभ शुक्ला और सुप्रिया शुक्ला के साथ सेट पर अपनी फिल्म को प्रमोट करने पहुंचेंगी. सभी द कपिल शर्मा शो के नए कलाकारों से जुड़ेंगे और उनके कॉमेडी पर हसेंगे. एक खास चर्चा के दौरान मधुर भंडारकर अपने निर्देशन के बारे में बात करेंगे, और इस शो के होस्ट कपिल शर्मा पर एक बायोपिक बनाने की इच्छा भी जाहिर करेंगे.

डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने कपिल से कही ये बात

डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने कपिल शर्मा से कहा, “मुझे लगता है कि आप पर एक बायोपिक बननी चाहिए. यह एक अच्छा विचार है और मैं इसे बनाने के बारे में सोच रहा हूं. अगर कपिल पर बायोपिक बनेगी, तो मुझे लगता है कि मैं इसे बनाऊंगा. यह एक खुलासा करने वाली अच्छी कहानी होगी. इसमें कई खुलासे होंगे. आपको वो भी याद आ जाएगा जो आप भूल गए हैं. मधुर लाइव दर्शकों से यह भी पूछते हैं कि क्या कॉमेडी किंग कपिल पर बायोपिक बननी चाहिए और सभी जोरदार तालियों से इस फैसले का स्वागत करते हैं. द कपिल शर्मा शो, इस शनिवार और रविवार से रात 9:30 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन प्रसारित होगा.

Also Read: तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा ने एक दूसरे से कर ली है सगाई! एक्ट्रेस ने फ्लॉन्ट किया डायमंड रिंग, PHOTOS
चंदन प्रभाकर नहीं होंगे शो का हिस्सा

द कपिल शर्मा शो के तीसरे सीजन में फेमस किरदार चंदू चायवाला यानी चंदन प्रभाकर (Chandan Prabhakar) भी शो का हिस्सा नहीं होंगे. चंदन प्रभाकर ने कंफर्म कर दिया है कि वो द कपिल शर्मा शो में वापसी नहीं कर रहे हैं. पिंकविला के साथ एक इंटरव्यू में जब चंदन प्रभाकर से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “हां, मैं द कपिल शर्मा शो के इस सीजन का हिस्सा नहीं बनूंगा और इसके पीछे कोई कारण नहीं है. मैं बस एक ब्रेक लेना चाहता था.” इससे यह साफ हो गया है कि वो तीसरे सीजन में नजर नहीं आयेंगे.