The Kapil Sharma Show से तापसी पन्नू काटेगी अर्चना पूरन सिंह का पत्ता? कपिल शर्मा ने कही ये बात, VIDEO
तापसी पन्नू अपनी आने वाली फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ का प्रमोशन करने के लिए कपिल शर्मा शो में आने वाली हैं. शो का प्रोमो सामने आया है, जिसमें कपिल शर्मा, तापसी की टांग खिंचाई करते दिख रहे है.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/TAAPPPSEE.jpg)
The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा शो में इस हफ्ते बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू बतौर गेस्ट बनकर आने वाली हैं. शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें तापसी के साथ कपिल खूब मस्ती करते हुए दिख रहे है. साथ ही उन्हें एक्टर अक्षय कुमार का नाम लेकर उन्हें चिढ़ाते भी है. एक्ट्रेस शो में अपनी फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ (Rashmi Rocket) के प्रमोशन के लिए आ रही है. बता दें कि फिल्म 15 अक्टूबर को जी5 पर रिलीज हो रही है.
सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पर कपिल शर्मा शो का नया प्रोमो वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में तापसी पन्नू स्टाइलिश आउटफिट में नजर आ रही है. कपिल, तापसी से कहते है, तापसी ने पहले अक्षय सर के साथ फिल्म ‘बेबी’ की और शबाना नाम कैरेक्टर प्ले किया. जिसके बाद उन्होंने पूरी फिल्म नाम शबाना की और अक्षय पाजी को बाहर कर दिया.
आगे वीडियो में कपिल कहते है, तापसी ने फिर अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘मिशन मंगल’ में काम किया और उसमें वो रॉकेट बना रही थी. फिर उन्होंने रश्मि रॉकेट बनाई और अक्षय कुमार को बाहर निकाल दिया. ये सुनकर अर्चना पूरन सिंह और सारे लोग हंसने लगते है.
ये सुनकर तापसी पन्नू कहती हैं, मैं तुम्हारे को नहीं निकालूंगी. इसपर कॉमेडी किंग अर्चना पूरन सिंह की ओर इशारा करते हुए कहते है, मैं इनकी बात कर रहा हूं. इसपर सब ठहाके लगाकर हंसने लगते है. वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है और फैंस इसपर अपना रिएक्शन दे रहे है.
वहीं, कपिल शर्मा शो में जानीमानी अदाकारा जूही चावला, आयशा जुल्का और मधु आने वाली हैं. शो का प्रोमो भी जारी किया गया है, जिसमें कृष्णा अभिषेक, जूही को एक तकिया और एक सोने की चेन गिफ्ट करते है. इसपर कपिल ऐसा तोहफा देने के बारे में पूछते है, मैंने कल आपका गाना सुना था, “मेरी नींद मेरा चेन लौट दो”.