Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
The Great Indian Kapil Show: द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2 नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा है. काजोल, कृति सनोन और शाहीर शेख हाल ही में शो में आए थे. उन्होंने अपनी मूवी दो पत्ती को प्रमोट किया था और ये एपिसोड काफी जबरदस्त रहा था. वहीं, अब लेटेस्ट एपिसोड में भूल भुलैया 3 की टीम आने वाली है. कार्तिक आर्यन, विद्या बालन और तृप्ति डिमरी शो में चार चांद लगाएंगे. शो का प्रोमो सामने आ गया है, जिसे देखकर आपको बहुत मजा आएगा.
द ग्रेट इंडियन कपिल शो में दिखेंगी भूल भुलैया 3 की टीम
कपिल शर्मा ने द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2 के लेटेस्ट एपिसोड की झलक फैंस को दिखा दी है. प्रोमो में जैसे ही भूल भुलैया 3 की टीम आती है, कपिल, कार्तिक आर्यन, विद्या बालन और तृप्ति डिमरी का स्वागत करते हैं. उसके बाद वह विद्या से कहते हैं, हैलो विद्या जी कितने सालों बाद आपके दीदार हुए. इसपर विद्या कहती है, हां आप तो हमें भूल ही गए, इसलिए तो हम भूल भुलैया लेकर आए. इसके बाद प्रोमो में आगे दिखाया जाता है कि, वह लोग ट्रुथ और डेयर गेम खेलते हैं. विद्या कहती है क्या वह कार्तिक से सवाल पूछ सकती है. एक्ट्रेस पूछती है, उसका नाम क्या है?
कार्तिक आर्यन ने कार्तिक आर्यन के खोले राज
प्रोमो आगे बढ़ता है और कार्तिक आर्यन की मां कहती है, किस किस का नाम लोगे? एक हो तो बोलो? ये सुनकर हर कोई हंसने लगता है. बात दें कि एक्टर का नाम सारा अली खान और ऋतिक रोशन की कजिन पश्मीना रोशन से जुड़ चुका है. वहीं, द ग्रेट इंडियन कपिल शो के पिछले सीजन एक्टर अपनी मां माला के साथ आए थे. शो में उनके पिता औऱ बहन भी आई थी. वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर की मूवी भूल भुलैया 3 को रिलीज होने में सिर्फ एक दिन रह गए है. फिल्म में वह रूह बाबा बनकर सबका दिल जीतते दिखेंगे.