The Great Indian Kapil Show: द ग्रेट इंडियन कपिल शो में पिछले हफ्ते परिणीति चोपड़ा, इम्तियाज अली और दिलजीत दोसांझ आए थे. तीनों अपनी मूवी अमर सिंह चमकीला के प्रमोशन के लिए आए थे. लेटेस्ट एपिसोड में सेलिब्रिटी भाई जोड़ी विक्की कौशल और सनी कौशल ने जमकर मस्ती किया. इस दौरान कपिल भी उनकी टांग खिंचाई में पीछे नहीं रहे. इस दौरान सनी ने अपने भाई के बारे में एक ऐसी बात बताई, जिसे उनके फैंस शायद ही जानते होंगे.


विक्की कौशल को बचपन में थी एक अजीब आदत
द ग्रेट इंडियन कपिल शो का विक्की कौशल और सनी कौशल वाला एपिसोड काफी धमाकेदार रहा. कपिल शर्मा ने सनी कौशल से उनके भाई विक्की कौशल के बारे में ऐसी बात पूछी, जो कोई नहीं जानते होंगे. इसपर सनी ने बताया कि उन्हें बचपन में नींद में बोलने की आदत थी. वो नींद में परफॉर्मेंस देते थे. मैं कंफ्यूज हो जाता था कि वो सो रहे है या जाग रहे हैं. सनी ने आगे बताया, एक दिन मैं सोने जा रहा था और विक्की मुझसे 35 या 45 मिनट पहले सोने गया था और वो गहरी नींद में थे. उस समय हम दोनों एक ही कमरा शेयर करते थे.


सनी कौशल ने फिर ऐसे संभाला विक्की कौशल को
द ग्रेट इंडियन कपिल शो में आगे सनी कौशल ने कहा, विक्की अचानक उठे, कंबल हटाया, और कहा, ‘इसे चेक करो.’ मुझे कुछ समझ नहीं आया. फिर विक्की ने कहा, पेपर पूरा चेक कर लो पूरा हो गया. सनी ने कहा, मुझे लगा उसे ऐसे अचानक जगा नहीं सकते क्योंकि वो घबरा जाते. तो मैंने उनसे बात की और कहा कि पूरा कॉपी चेक हो गया है और तुम्हें 100 में से 100 नंबर मिले है. अब सो जाओ. गौरतलब है कि विक्की कौशल अगली बार फिल्म छावा में नजर आएंगे. कहा जा रहा है कि ये एक पीरियड ड्रामा फिल्म है, जिसमें रश्मिका मंदाना है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें विक्की छत्रपति शिवाजी महाराज के सबसे बड़े बेटे छत्रपति संभाजी महाराज के रोल में नजर आएंगे.

The Great Indian Kapil Show: कपिल के शो में विक्की कौशल ने की सुनील ग्रोवर की बोलती बंद, फैंस बोले- क्या बात है, VIDEO