Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
The Buckingham Murders Dubbing Issue: हंसल मेहता की इन्वेस्टिगेटिव थ्रिलर द बकिंघम मर्डर्स , जिसमें करीना कपूर एक यूके पुलिस ऑफिसर के रोल में हैं, फिल्म ने आज 8 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर किया है. फिल्म पहले सिनेमाघरों में दो वर्जन में रिलीज हुई थी – हिंग्लिश (80% अंग्रेजी और 20% हिंदी डायलॉग्स) और हिंदी डब वर्जन. हालांकि, नेटफ्लिक्स पर इस समय केवल हिंदी डब्ड वर्जन ही अवेलेबल है, जिससे फैंस काफी नाराज हैं.
X यूजर्स ने की शिकायत, मेकर्स से मांगा जवाब
कई फैंस ने X (ट्विटर) पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए बताया कि वे फिल्म का हिंग्लिश वर्जन देखना चाहते हैं, जिसमें किरदारों का वास्तविक संवाद सुनाई दे. एक X यूजर @Sethumadhavan ने शिकायत की, “हाय @mehtahansal क्यों नेटफ्लिक्स पर हिंग्लिश वर्जन अवेलेबल नहीं है? सभी ब्रिट्स को हिंदी में बोलते देखना इम्पॉसिबल लगता है… उफ!” इस पर हंसल मेहता ने रिएक्शन दिया , “यह सच में अजीब है कि फिल्म का असली वर्जन प्लेटफॉर्म पर नहीं है. मैंने @NetflixIndia को इसके बारे में इन्फॉर्म किया है. उम्मीद है कि यह जल्द ही ठीक हो जाएगा.”
हिंदी डबिंग से निराश फैंस
एक अन्य यूजर ने शुक्रवार को ट्वीट किया, “मैंने द बकिंघम मर्डर्स देखना शुरू किया लेकिन हिंदी डबिंग इतनी खराब है कि मैं कुछ मिनटों से ज्यादा नहीं देख पाया. @mehtahansal क्या यह फिल्म अंग्रेजी में शूट की गई थी? @NetflixIndia पर असली वर्जन क्यों नहीं है?” इस पर मेहता ने नेटफ्लिक्स के यूजर इंटरफेस का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा.
कहानी में करीना कपूर का दमदार अभिनय
इस मिस्ट्री ड्रामा में करीना कपूर का किरदार जस्समीत ‘जस’ भामरा एक सशक्त पुलिस ऑफिसर है, जो अपने बेटे एकम (मायराज कक्कड़) के खोने का गम झेल रही है. उसे एक केस सौंपा जाता है, जिसमें एक लापता लड़के, इशप्रीत, को ढूंढने की जिम्मेदारी है, जो एकम की ही उम्र का है. इस फिल्म में करीना के अलावा अश टंडन, रणवीर बरार और कीथ एलन भी अहम रोल में हैं.
फैंस के गुस्से पर मेकर्स का जवाब
फैंस की भारी डिमांड और कंप्लेंट के बाद मेकर्स ने फिल्म का असली हिंग्लिश वर्जन प्लेटफॉर्म पर अपलोड करने का आश्वासन दिया है. फैंस की नाराजगी के बाद इस मुद्दे को सुलझाने की कोशिश की गई है, जिससे दर्शकों को असली एक्सपीरियंस मिल सके.
Also read:The Buckingham Murders Review:हंसल मेहता की इस मर्डर मिस्ट्री में करीना का काम है कमाल