बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और अजय देवगन की फिल्म थैंक गॉड का नया गाना मानिके रिलीज हो गया है. गाने को ताबड़तोड़ व्यूज मिल रहे हैं. ये गाना मानिके सॉन्ग का हिंदी वर्जन है. इस गाने में नोरा फतेही और सिद्धार्थ मल्होत्रा बड़े पर्दे पर एक दूसरे संग रोमांस करते दिखाई दे रहे हैं. गाने को जुबिन नौटियाल और सुर्या रघुनाथन ने साथ मिलकर गाया है. थैंक गॉड एक टी-सीरीज फिल्म्स और मारुति इंटरनेशनल प्रोडक्शन है, जो भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अशोक ठकेरिया, सुनीर खेतरपाल, दीपक मुकुट, आनंद पंडित और मार्कंड अधिकारी द्वारा निर्मित और यश शाह द्वारा सह-निर्मित है. यह फिल्म दे दे प्यार दे और रनवे 34 के बाद अजय देवगन के साथ रकुल प्रीत सिंह की तीसरी ऑन-स्क्रीन सहयोग है. सिद्धार्थ और रकुल प्रीत भी तीसरी बार स्क्रीन साझा करेंगे, और उन्होंने पहले अय्यारी और मरजावां में एक साथ काम किया है.