Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: पॉपुलर कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में गोकुलधाम सोसायटी के सेक्रेटरी और ट्यूशन टीचर आत्माराम भिड़े की पत्नी माधवी का रोल सोनालिका जोशी (Sonalika Joshi) निभाती हैं. सोनालिका ने अपना एक नया वीडियो पोस्ट किया हैं, जिसमें वो रेखा के गाने पर एक्सप्रेशन देते दिख रही है.

सोनालिका जोशी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो येलो आउटफिट में दिख रही है. एक्ट्रेस ने बालों का बन बनाया हुआ है और गले में व्हाइट नेकलेस पहना है. वीडियो में सोनालिका इन आंखों की मस्ती में गाने पर कमाल के एक्सप्रेशन देती दिख रही है.

दरअसल, सोनालिका जोशी ने इंस्टाग्राम पर 500 K फॉलोअर्स को पार कर लिया है और इसके लिए उन्होंने खास तरीके से फैंस को शुक्रिया कहा. रेखा के पॉपुलर गाने इन आंखों की मस्ती में सोनालिका ने डांस कर फैंस का दिल जीत लिया. वीडियो पर उनके चाहने वाले लाइक्स के साथ- साथ कमेंट्स भी कर रहे है.

Also Read: Rajkumar-Patralekha Wedding: राजकुमार राव ने पत्रलेखा को किया प्रपोज, कहा- मुझसे शादी करोगी, VIDEO VIRAL

सोनालिका जोशी के वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, रेखा मैम का स्टाइल. एक इंस्टा यूजर ने लिखा, आपके एक्सप्रेशन बहुत अच्छे है. वीडियो पर गजब, जबरदस्त जैसे कमेंट्स भी आ रहे है. साथ ही शो में अंजली भाभी का रोल निभा रही सुनैना फौजदार ने भी इमोजी बनाकर कमेंट किया.

गौरतलब है कि सोनालिका जोशी ‘वारस सरेच सरस’ और ‘जुलुक’ जैसे मराठी धारावाहिकों में काम कर चुकी है. सोनालिका अक्सर ग्लैमरस फोटोशूट भी करवाती रहती हैं. एक्ट्रेस को गाड़ियों का शौक है और उन्होंने रियल लाइफ में समीर जोशी से शादी की है.