Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
Tadap New Song: अहान शेट्टी और तारा सुतारिया स्टारर फिल्म तड़प (Tadap) का नया गाना होए इश्क ना (Hoye Ishq Na) रिलीज हो चुका है. गाने में अहान शेट्टी और तारा सुतारिया में इश्क का जुनून और हर पार करने वाला प्यार देखने को मिल रहा है. वहीं अहान जुनूनी इश्क की हदे पार करते दिखाई दे रहे हैं. गाने में पागलपन तरीके के इश्क को दर्शाया गया है. वीडियो में अहान का नका रोंगटे खड़े करने वाला रोल दिखाई दे रहा है. फिल्म तपड़ को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है. वहीं इसके डायरेक्टर मिलन लुथारिया है. फिल्म 3 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.