Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सोनी सब का शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा दर्शकों को एंटरटेन करने में कोई कमी नहीं छोड़ता है. अक्सर ये अपने ट्रैक को लेकर दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन जाता है. सीरियल को 15 साल हो गए है. इन दिनों शो में दिखाया जा रहा है कि तारक मेहता का बॉस उनके बड़े गुरुजी से फिर से मिलना चाहता है और इसे लेकर तारक काफी चिंता में है. उसे समझ नहीं आ रहा कि वह अपने बॉस को बड़े गुरुजी से मिलने से कैसे मना करें.

तारक मेहता को मिला बॉस से एक लिफाफा

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि तारक मेहता की जॉब खतरे में पड़ गई है. बॉस की अनुपस्थिति में तारक और दूसरे स्टाफ ने एक दिन की छुट्टी ले ली. इसे लेकर तारक की जिंदगी में नयी परेशानी आने वाली है. बॉस उसे एक टर्मिनेशन लेटर देगा और इसके पीछे की वजह तारक उससे पूछेगा. बॉस उसे बताता है कि उसने चुपके से एक दिन की छुट्टी ले ली और इस बारे में उसे सबकुछ पता चल गया.

कैसे बचेगी तारक मेहता की जॉब

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि तारक मेहता को अपनी जॉब बचाने के लिए बाबूजी की हेल्प लगेगी. तारक बाबूजी से एक बार फिर से बड़े गुरु जी बनने का अनुरोध करेगा. साथ ही वह उन्हें अपने बॉस से मिलने के लिए कहेगी और उसकी जॉब बचाने के लिए कहेगा. वहीं, शो का एक प्रोमो सामने आया था, जिसमें बाबूजी बड़े गुरु जी बनने से मना करते दिखे थे. अब देखना होगा कि बाबूजी कैसे फिर बड़े गुरुजी बनने के लिए मानेंगे. क्या तारक की नौकरी बच पाएगी या बॉस को बड़े गुरुजी की सच्चाई पता चलेगी.

Also Read- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में होगी इस किरदार की वापसी, तारक मेहता की मुश्किलें खत्म करने आएगा ये शख्स