Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: अगर कोई टेलीविजन शो है, जिसे हर ऐज ग्रुप के लोग देखना पसंद करते हैं, तो वह निश्चित रूप से तारक मेहता का उल्टा चश्मा है. असित कुमार मोदी का सिटकॉम पिछले 15 वर्षों से दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है. सीरियल की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. फैंस एक भी एपिसोड को देखना मिस नहीं करते है. चाहे वो जेठालाल और भिड़े की लड़ाई हो या फिर गोकुलधाम सोसाइटी में टप्पू सेना की मस्ती. हर एक फ्रेम काफी हंसाने वाला होता है. सीरियल के कई कलाकार बदल गए, लेकिन इसने अपना चार्म नहीं खोया. लोग अब भी दिशा वकानी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आइये आज इस सीरियल के बारे में कुछ मजेदार बात बताते हैं.
उम्र में चंपक चाचा से बड़े हैं जेठालाल
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अमित भट्ट, दिलीप जोशी के पिता की भूमिका निभाते हैं. अभिनेता ने चंपकलाल जयंतीलाल गड़ा की भूमिका निभाई है, जबकि दिलीप जेठालाल के कैरेक्टर में नजर आते हैं. हालांकि असल जिंदगी में दिलीप, अमित से बड़े हैं. एक्टर 52 वर्ष के हैं जबकि अमित 48 वर्ष के हैं. दोनों की जुगलबंदी देखना काफी एंटरटेनिंग होता है. जब भी बापूजी जेठिया को जल्दी उठने और किसी चीज के लिए डांटते हैं, तो दर्शक इसे खूब एंजॉय करते हैं.
Also Read- TMKOC: इन 5 एक्टर्स ने ठुकराया था ‘जेठालाल’ के रोल का ऑफर, ऐसे मिला दिलीप जोशी को मौका
Also Read- TMKOC: तो ‘जेठालाल’ नहीं यह किरदार निभाते दिलीप जोशी, क्या आपको पता है ?
आत्माराम तुकाराम भिड़े रियल लाइफ में हैं मैकेनिकल इंजीनियर
गोकुलधाम सोसाइटी के एकमेव सेक्रेटरी आत्माराम तुकाराम भिड़े यानी मंदार चंदवाडकर यूं तो सीरियल में सीधे-साधे शिक्षक की भूमिका निभाते है, लेकिन क्या आप जानते हैं रियल लाइफ में एक्टर मैकेनिकल इंजीनियर है. एक्टिंग में आने से पहले वह दुबई के एक कंपनी में अच्छा-खासा पैसा कमा रहे थे. हालांकि वहां उनका मन नहीं लगा और उन्होंने जॉब छोड़ दिया.
मुनमुन दत्ता एक्टिंग के अलावा कई फिल्मों में भी कर चुकी हैं काम
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की मुनमुन दत्ता उर्फ बबीता जी अपनी ग्लैमरस अदाओं से दर्शकों को खूब इम्प्रेस करती है. वह सीरियल में अय्यर की पत्नी का रोल निभाती है, लेकिन जेठालाल संग उनकी केमिस्ट्री को खूब पसंद किया जाता है. मुनमुन एक एक्टर के साथ-साथ बेहतरीन सिंगर और डांसर भी है. उन्होंने कई मॉडलिंग प्रोजेक्ट्स भी किए है. वह शाहरुख खान संग एक ऐड में नजर आ चुकी हैं. सीरियल में मिसेज हाथी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अंबिका रंजनकर एकता कपूर के मशहूर शो कसम से का हिस्सा रह चुकी हैं.
Also Read- Aashram की शूटिंग के तुरंत बाद सचिन श्रॉफ को ऑफर हुआ था TMKOC, इस एक्टर ने हामी भरने की दी थी सलाह