Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: असित मोदी का पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैंस के लिए गुडन्यूज है. शो में सबसे पहले सोनू भिड़े की भूमिका निभाकर लोकप्रिय हुई एक्ट्रेस झील मेहता शादी रचाने जा रही है. झील अपने बॉयफ्रेंड आदित्य दुबे संग सात फेरे लेने के लिए पूरी तरह से तैयार है. एक्ट्रेस आदित्य संग अपनी रोमांटिक तसवीरें शेयर करती रहती है. अब उन्होंने बताया कि शादी होने में कितने दिन बच गए है.

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की पुरानी सोनू कब कर रही शादी

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की पुरानी सोनू यानी झील मेहता ने अपने होने वाले पति संग रोमांटिक फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, हमारी शादी होने में अभी 100 दिन बाकी हैं.

झील मेहता की तसवीरों में क्या है खास

झील मेहता ने आदित्य दुबे संग बेहद प्यारी तसवीरें पोस्ट की है. फोटोज में दोनों साथ में एक-दूसरे संग मस्ती करते दिख रहे हैं.

पोस्ट पर यूजर्स के क्या आ रहे कमेंट

झील मेहता की पोस्ट पर उनके चाहने वाले खूब कमेंट्स कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, ओएमजी, 28 दिसंबर वह तारीख है. बहुत खुश है और ये बहुत क्यूट है. एक यूजर ने लिखा, भाई संभलकर वो हमारी बचपन की क्रश है. एक यूजर ने लिखा, झील की हमारे दिल में खास जगह है सोनू भिड़े के रूप में. उन्हें खुश देखकर काफी खुशी हो रही. कई यूजर्स ने उन्हें बधाई भी दी.

झील मेहता ने कहां की बैचलर पार्टी

झील ने अपने दोस्तों संग गोवा में बैचलर पार्टी की. उन्होंने पार्टी की फोटोज भी पोस्ट की थी, जिसमें वो फ्लोरल ड्रेस में काफी प्यारी दिखी थी. साथ ही एक शोल्डर स्ट्रैप लगाया था, जिसमें होने वाली दुल्हन लिखा था.

Also Read- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की ये एक्ट्रेस बॉयफ्रेंड से रचाएगी शादी, बैचलर पार्टी में की जमकर मस्ती, कौन है दूल्हा

Also Read- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की ये एक्ट्रेस ले रही पति से तलाक, 7 साल बाद टूटी शादी, बोलीं- हमारे बीच…