Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम एक्टर गुरुचरण सिंह कुछ महीनों से सुर्खियों में हैं. पहले एक्टर दिल्ली एयरपोर्ट से 22 अप्रैल को लापता हो गए थे. उनके ऐसे अचानक गायब होने से फैंस काफी परेशान हो गए थे. हालांकि मई में वो खुद वापस आपने घर लौट आए थे. एक्टर ने बताया कि वो आध्यात्मिक यात्रा पर थे. अब उनका एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उन्होंने बताया कि 34 दिनों से वो लिक्विड डाइट पर है.

गुरुचरण सिंह बोले- पैसे कमाना चाहता हूं

गुरुचरण सिंह ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में रोशन सिंह सोढ़ी का रोल प्ले किया था. इस किरदार से उन्हें खूब लोकप्रियता मिली. उनके शो छोड़ने के बाद भी फैंस उन्हें सोढ़ी के नाम से ही याद रखे हुए है. सिद्धार्थ कन्नन संग एक इंटरव्यू में एक्टर ने कहा, ”मैं मुंबई में एक महीने से काम खोज रहा हूं. मुझे लगता है लोग मुझसे प्यार करते है और मुझे देखना चाहते हैं. मैं पैसे कमाना चाहता हूं ताकि मैं अपने खर्चे उठा सकूं, अपने बूढ़े माता-पिता की देखभाल कर सकूं. मैं कुछ अच्छा काम करना चाहता हूं और सारे कर्ज चुकाना चाहता हूं.”

Also Read- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: इस वजह से ‘गोली’ ने शो को कहा अलविदा, ये शख्स हुआ भावुक, कहा- हमारी कितनी सारी…

Also Read- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ​​बबीता जी ने दिशा वकानी के तारक शो छोड़ने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- जब दयाबने को किसी…

गुरुचरण सिंह बोले- 34 दिनों से खाना नहीं खाया…

गुरुचरण सिंह ने आगे कहा, “मैंने 34 दिनों से खाना नहीं खाया और सिर्फ दूध, चाय और नारियल पानी पर हूं. पिछले चार साल से मैंने फेलियर ही देखा है. मैंने बहुत कुछ ट्राई किया जैसे बिजनेस, अलग-अलग चींजे, लेकिन कुछ नहीं हुआ. अब मैं थक गया हूं और मुझे अब कुछ कमाई करनी चाहिए. साथ ही उन्होंने बताया कि उनपर अभी 1.2 करोड़ रुपये का कर्ज है.” गौरतलब है कि एक्टर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और फनी रील्स शेयर करते रहते हैं.