Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: गोकुलधाम में हो रही इस खास शख्स की एंट्री, नाम जान चेहरे पर आ जाएगी स्माइल
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में एक नया गेस्ट आने वाला है. मेकर्स ने प्रोमो जारी कर दिया और फैंस एपिसोड देखने के लिए उत्साहित है. शो 16 सालों से टीवी पर आ रहा है.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/taarak-mehta-ka-ooltah-chashmah-1024x683.jpg)
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा को 16 साल हो गए है और अभी भी ये दर्शकों के बीच पॉपुलर है. शो को दर्शक बड़े चाव से देखते हैं और इसके चाहने वालों की लिस्ट में बड़े से लेकर बच्चे सब शामिल है. गोकुलधाम सोसाइटी में एक नया मेहमान आने वाला है और इसे देखकर दर्शक बेहद खुश हो जाएंगे. अब ये गेस्ट गणेश उत्सव के सेलिब्रेशन में रंग जमाएगा. अब ये कौन शख्स है, आपको बताते हैं.
गोकुलधाम सोसाइटी में कौन नया मेहमान आने वाला है
गोकुलधाम सोसाइटी में भारतीय पहलवान अमन सेहरावत आएंगे. उनका प्रोमो वीडियो भी सामने आ गया है, जिसमें वो सासाइटी के लोगों से मिलते दिख रहे हैं. उनका प्रोमो वीडियो शेयर कर सोनी सब ने कैप्शन में लिखा, जलसा होगा और भी शानदार, जब आएंगे गोकुलधाम में ओलंपिक विजेता अमन सहरावत. अमन ने पेरिस ओलंपिक 2024 में कांस्य पदक जीता है.
अमन सेहरावत ने तारक मेहता शो का हिस्सा बनने पर क्या कहा
अमन सेहरावत ने ने गणेश चतुर्थी 2024 पर आरती की. इसके अलावा उन्होंने टप्पू सेना और गोकुलधाम सदस्यों के साथ डांस भी किया. उन्होंने अपने बयान में कहा, मैं उत्सव का हिस्सा बनने और शो के कास्ट से मिलकर काफी खुश हूं. कठिन समय के दौरान शो देखना मेरे लिए खुशी और सुकून का स्रोत रहा है.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा को किस स्टार ने कहा अलविदा
शो को शैलेश लोढ़ा, गुरुचरण सिंह, जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल, नेहा मेहता ने अलविदा कह दिया है. कुछ समय पहले ही गोली की भूमिका निभाने वाले कुश शाह ने सीरियल को अलविदा कहा था.
कुश शाह ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा को क्यों छोड़ा
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अब कुश शाह नजर नहीं आते. कुश, जो डॉ हंसराज हाथी और कोमल के बेटे गोली का किरदार निभाते थे. उन्होंने 16 साल तक ये भूमिका निभाई. हालांकि आगे की पढ़ाई के लिए उन्होंने शो छोड़ दिया.
Also Read- Stree 2 का क्या है तारक मेहता का उल्टा चश्मा से कनेक्शन, ऐसे बनी जेठालाल-दयाबेन की जोड़ी सुपरहिट