Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : ‘तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा’ पिछले काफी सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है. इनदिनों शो के पुराने एपिसोड्स प्रसारित किए जा रहे हैं जिसे भी लोगों का खूब प्‍यार मिल रहा है. हर किरदार अच्छी तरह से गढ़ा गया है जो दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रहा है. सभी कलाकारों की निजी जिंदगी से जुड़ा कोई न कोई किस्‍सा है. दिलीप जोशी से लेकर मुनमुन दत्‍ता तक जानें किरदारों से जुड़ी ये खास बातें…

पहले भी साथ काम कर चुके हैं जेठालाल बबीता जी

‘तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा’ में दिलीप जोशी (जेठालाल) और मुनमुन दत्‍ता (बबीता जी) की मस्‍ती फैंस को बेहद पसंद आती है. लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि दोनों पहले भी एक शो हिस्‍सा रह चुके हैं. मुनमुन दत्ता और दिलीप जोशी शो ‘हम सब बाराती’ में साथ नजर आए थे. यह शो साल 2004 में प्रसारित होता था. इसके बाद साल 2008 में दोनों ‘तारक मेहता…’ में साथ दिखे.

बबीता जी बड़ों में छोटी हैं

बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में तब शामिल हुईं थी जब वह मात्र 20 साल की थीं. अब वह बड़ों का रोल निभाने वाले सभी किरदारों में सबसे कम उम्र की सदस्य हैं. वह शो में अय्यर की पत्‍नी का रोल निभा रही हैं.

इंजीनियर हैं भिड़े

27 जुलाई साल 1976 को मुंबई में जन्मे मन्दार चंदवादकर इंजीनियर है. वे कॉलेज के दिनों से एक्टिंग के शौकीन थे. मंदार ने अपना एक थिएटर ग्रुप भी बनाया, उन्होंने इसका नाम प्रतिबिम्ब रखा. इस दौरान वे मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी करते रहे. डिग्री लेने के बाद मंदार ने 3 साल तक दुबई में काम भी किया. वे सन् 1997 से 2000 तक दुबई में रहे. लेकिन एक्टिंग करने का चाह उन्हें वापस भारत लेकर आ गई. यहां उन्होंने हिंदी, मराठी और अंग्रेजी तीनों लेंग्वेज में प्ले किये.

Also Read: TMKOC : इस अंदाज में थिरके जेठालाल और बबीता जी, साथ में अय्यर भी आये नजर, देखिए VIDEO

शादीशुदा हैं पोपटलाल

शो में पोपटलाल कुंवारे हैं, लेकिन एक्टर असल जिंदगी में शादीशुदा हैं और बहुत खुश हैं. पोपटलाल तीन बच्‍चों के पिता भी हैं. श्‍याम पाठक नेशनल स्‍कूल ऑफ ड्रामा के स्‍टूडेंट रह चुके हैं. यहीं उन्‍हें अपनी साथी रेशमी से प्‍यार हुआ. आगे चलकर श्‍याम ने रेशमी से शादी कर ली. श्‍याम पाठक की बेटी का नाम नियति और बड़े बेटे का नाम पार्थ है. जबकि उनके छोटे बेटे का नाम शिवम है.

दयाबेन और सुंदरलाल हैं रीयल भाई-बहन

मयूर वकानी (सुंदरलाल) शो में सुंदरलाल का किरदार निभा रहे है. दयाबेन के भाई का रोल निभा रहे और रील लाइफ में भी उनके सगे भाई हैं. दोनों भाई बहन की जोड़ी छोटे पर्दे पर सबसे बेस्ट जोड़ी है. रियल लाइफ में मयूर दिशा के बड़े भाई हैं. मीडिया रिपोट के मुताबिक, दिशा और मयूर करीब 35 साल से साथ काम कर रहे हैं.

अय्यर शो के लेखकों में से एक हैं

अय्यर का किरदार निभाने वाले तनुज महाशब्दे तारक मेहता का उल्टा चश्मा का हिस्सा नहीं थे. बल्कि वह शो के लेखकों में से एक थे. इसके अलावा वह मूल रूप से महाराष्ट्रियन हैं, न कि दक्षिण भारतीय. कोईमोई की रिपोर्ट के अनुसार, शूटिंग के दौरान जब तनुज एक्‍ट्रेस मुनमुन दत्ता के साथ बात कर रहे थे और तब दिलीप जोशी ने तनुज और मुनमुन को शो में पति-पत्नी के रूप में कास्ट करने का सुझाव दिया.

Posted By: Budhmani Minj