Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: केबीसी के सेट पर दिखा बबीता जी का बॉस लेडी अवतार, PICS
सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता की लेटेस्ट फोटोज सामने आई हैं. तसवीरों में एक्ट्रेस का बॉस लेडी अवतार नजर आ रहा है.
![Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: केबीसी के सेट पर दिखा बबीता जी का बॉस लेडी अवतार, PICS 1 undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/4379f189-b4eb-49f5-87f9-7a972a167ce4/MUNMUN.jpg)
सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं. मुनमुन दत्ता की लेटेस्ट फोटोज वायरल हो रही हैं. तसवीरों में वो बॉस लेडी अवतार में दिख रही है. एक्ट्रेस ने बालों को बन बनाया हुआ है ड्रेस से मैच करता ईयररिंग्स पहना हुआ है.
मुनमुन दत्ता हाल ही में कौन बनेगा करोड़पति 13 में नजर आई थी. तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पूरी टीम केबीसी पर आए थे. इस दौरान शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने टीम के साथ काफी मस्ती की थी. जेठालाल, बिग बी के सामने हॉटसीट पर बैठकर ही बबीता जी के ख्यालों में खो गया था.
केबीसी का एक प्रोमो वीडियो सामने आया था, जिसमें जेठालाल और बाबूजी अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट पर बैठे दिखे थे. तभी जेठा बिग बी को अपनी कविता सुनाते है और इस बीच वो अमिताभ बच्चन की कभी-कभी मेरे दिल में वाली लाइन्स बोलते है. ये कहते -कहते हुए बबीता की ख्यालों में खो जाते है. तभी जेठा खुद को बबीता जी के सामने पाते है और सारी लाइन्स दोहराते है.
मुनमुन दत्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनकी तसवीर लोगों का ध्यान खींच लेती है. वो अक्सर ही अपनी स्टाइलिश तसवीरों की वजह से लाइमलाइट में बनी रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उन्हें 6. 3 मिलियन लोग फॉलो करते है. उन्हें आउटिंग का भी खासा शौक है और इसका सबूत उनकी इंस्टाग्राम पर मौजूद तसवीरें देती हैं.
मुनमुन दत्ता का जन्म 28 सिंतबर 1987 को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में हुआ था. उन्होंने अपनी पढ़ाई पुणे से की और पढ़ाई खत्म होने के बाद वो मुंबई आ गई थी. जिसके बाद उन्होंने हम सब बाराती टीवी शो से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. 2008 में मुनमुन की इंट्री तारक शो में हुई थी. दिलीप जोशी के कहने पर शो में उन्हें रखा गया था.