Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा को 16 साल हो चुका है, लेकिन अभी भी इसकी लोकप्रियता पहले जैसी ही बरकरार है. कुछ समय पहले शो को कुश शाह ने छोड़ दिया था. उसके बाद कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें आने लगी कि अब अब्दुल ने भी शो को अलविदा कह दिया है. शो के कुछ एपिसोड में अब्दुल नजर नहीं आए, जिसके बाद फैंस को यकीन होने लगा कि उन्होंने शो को क्विट कर दिया. हालांकि ये सच नहीं है और अब्दुल यानी शरद सांकला शो का हिस्सा बने हुए है.
क्या शरद सांकला उर्फ अब्दुल छोड़ रहे हैं तारक मेहता का उल्टा चश्मा?
शरद सांकला तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को नहीं छोड़ रहे. ईटाइम्स संग एक इंटरव्यू में शरद ने कहा, ”मेरे शो छोड़ने की खबरें सच नही है. मैं कहीं नहीं जा रहा और इस शो का हिस्सा हूं. स्टोरीलाइन ही कुछ ऐसी है, लेकिन मैं जल्द वापसी करूंगा. ये इतना अच्छा और लंबा चलने वाला शो और अब्दुल की वजह से मैं जाना जाता हूं. मैं क्यों शो छोड़ूंगा.”
तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ने को लेकर अब्दुल ने क्या कहा?
शरद सांकला ने कहा, ”मैं शो को क्विट करने का छोड़ नहीं सकता. प्रोडक्शन हाउस नीला टेलीफिल्म्स मेरे परिवार जैसा है और हमारे निर्माता असित मोदी मेरे कॉलेज दोस्त है. कोई वजह नहीं है कि मैं शो क्विट करूंगा. जब तक शो चलता रहेगा तब तक मैं उसका हिस्सा बना रहूंगा.”
तारक मेहता शो में कुश शाह को किसने किया रिप्लेस?
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में कुश शाह को धर्मित शाह ने रिप्लेस किया है. वहीं, कुश से पहले गुरुचरण सिंह, राज अनादकट, निधि भानुशाली, अंजलि मेहता, शैलेश लोढ़ा, जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल, भव्या गांधी, झील मेहता ने शो को अलिवदा कह दिया है.