Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा दर्शकों के फेवरेट शोज में से एक है. जहां इस सीरियल ने 16 साल पूरे कर लिए हैं. फैंस ने शो के साथ अभिनेताओं को आगे बढ़ते देखा और उनकी कॉमिक टाइमिंग की जमकर तारीफ भी की. चाहे वो जेठालाल हो या फिर बबीता, भिड़े, पोपटलाल और सोढ़ी. अब सीरियल के इस माइलस्टोन को पूरा होते देख दिलीप जोशी काफी खुश हैं. उन्होंने अपनी जर्नी को लेकर बात की.
शो से मिले प्यार से काफी खुश हैं जेठालाल
दिलीप जोशी ने टाइम्स ऑफ इंडिया संग बात करते हुए कहा, मैं आज आप सभी से मिलना चाहता था, ठीक 16 साल पहले 2008 में तारक मेहता का उल्टा चश्मा का हमारा पहला एपिसोड टेलीकास्ट हुआ था. मुझे आज भी वह दिन याद है, जब असित भाई ने मुझे जेठालाल के रोल के लिए अपने ऑफिस में बुलाया था और उस बातचीत के बाद हमने शूटिंग शुरू की और आज हमें 16 साल पूरे हो गए हैं. मुझे यकीन नहीं हो रहा कि आज भी इस शो को उतना ही प्यार मिल रहा है. दिलीप ने आगे कहा, वे सभी कलाकार जो अब हमारे साथ नहीं हैं, मैं इस मौके पर उन सभी को याद कर रहा हूं. मुझे आशा है कि वे सभी अच्छा कर रहे होंगे.
Also Read- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah को 16 साल बाद कुश शाह ने कहा अलविदा, ये शख्स बना नया गोली
दिलीप जोशी ने असित कुमार मोदी को कहा शुक्रिया
दिलीप जोशी ने आगे कहा, दर्शकों का आभार व्यक्त करने का मन हुआ. विशेष रूप से, असित भाई ने मुझे जेठालाल का किरदार दिया और मुझे अपना टैलेंट दिखाने और आप सभी का मनोरंजन करने का मौका दिया. असित भाई और हमारी पूरी टीम को धन्यवाद. इन 16 वर्षों तक हमें देखने, प्यार करने और आशीर्वाद देने के लिए दर्शकों को धन्यवाद.
बाहर छुट्टियां मना रहे हैं दिलीप जोशी
दिलीप जोशी ने ये भी कहा कि फिलहाल, मैं भारत में नहीं हूं, मैं इस समय अमेरिका में हूं और मुझे यकीन है कि हमारी पूरी टीम शो के 16 साल पूरे होने का जश्न मनाएगी. मुझे उम्मीद है कि टीम मुझे वहां मिस कर रही होगी, क्योंकि मैं यहां उन्हें बहुत मिस कर रहा हूं. मैं उन सभी को थैंक्यू कहना चाहता हूं. बता दें कि कॉमेडी शो में जेठालाल और दयाबेन का किरदार काफी पॉपुलर है. उनकी जुगलबंदी सभी को खूब पसंद आती है.
Entertainment Trending Videos