Taapsee Pannu Wedding: मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि तापसी पन्नू ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मैथियास बो से शादी कर ली है. डंकी अभिनेत्री पिछले कुछ समय से शादी की अफवाहों को लेकर सुर्खियां बटोर रही थी.

क्या तापसी पन्नू ने मैथियास बो संग रचा ली है शादी, प्राइवेट वेडिंग में ये बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे 8

न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, तापसी पन्नू ने उदयपुर में एक प्राइवेट वेडिंग में मैथियास संग शादी रचाई. हालांकि कपल की ओर से अभी तक कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया गया है.

क्या तापसी पन्नू ने मैथियास बो संग रचा ली है शादी, प्राइवेट वेडिंग में ये बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे 9

सूत्र ने न्यूज 18 को बताया, “शादी उदयपुर में हुई और बेहद प्राइवेट तरीके से हुई. प्री-वेडिंग फंक्शन 20 मार्च को शुरू हुआ और 23 मार्च को दोनों हमेशा के लिए एक हो गए.

क्या तापसी पन्नू ने मैथियास बो संग रचा ली है शादी, प्राइवेट वेडिंग में ये बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे 10

रिपोर्ट के मुताबिक, इस इवेंट में ज्यादा बॉलीवुड सेलिब्रिटीज हिस्सा नहीं बने. उनकी फिल्म थप्पड़ के को-स्टार पावेल गुलाटी और अनुराग कश्यप वेडिंग में शामिल हुए.

Also Read- Taapsee Pannu Wedding: तापसी पन्नू ने बॉयफ्रेंड Mathias Boe संग शादी की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैंने अपने…

क्या तापसी पन्नू ने मैथियास बो संग रचा ली है शादी, प्राइवेट वेडिंग में ये बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे 11

हाल ही में, तापसी लैक्मे फैशन वीक के चौथे दिन डिजाइनर गौरी और नैनिका के लिए शोस्टॉपर बनीं, जहां उन्होंने ऑल-ब्लैक वेलवेट ऑफ-शोल्डर मरमेड गाउन पहना था.

क्या तापसी पन्नू ने मैथियास बो संग रचा ली है शादी, प्राइवेट वेडिंग में ये बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे 12

अभिनेत्री ने कहा था कि अफिशियल तौर पर डिजाइनरों के लिए शोस्टॉपर बनकर खुश हैं. उन्होंने कहा था, “मैं बस इस बात से खुश हूं कि मुझे उनके लिए काम करने का मौका मिला, क्योंकि मैंने उनके कपड़े कई बार पहने हैं.”

क्या तापसी पन्नू ने मैथियास बो संग रचा ली है शादी, प्राइवेट वेडिंग में ये बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे 13

तापसी आखिर बार शाहरुख खान की फिल्म डंकी में दिखाई दी थी. इस मूवी को राजकुमार हिरानी ने निर्देशित किया था और ये बॉक्स ऑफिस पर सफल रही.

क्या तापसी पन्नू ने मैथियास बो संग रचा ली है शादी, प्राइवेट वेडिंग में ये बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे 14

अब तापसी को विक्रांत मैसी और सनी कौशल अभिनीत अपकमिंग थ्रिलर फिल्म फिर आई हसीन दिलरुबा में देखेंगे. इसमें जिमी शेरगिल भी मुख्य भूमिका में हैं.

Also Read- Taapsee Pannu Wedding: शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं तापसी पन्नू, जानें कौन हैं उनके बॉयफ्रेंड माथियास बो