Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ और इंटीरियर डिजाइनर सुजैन खान ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी को जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने एक खूबसूरत सा वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने आउटिंग और वेकेशन को इंज्वॉय करते दिख रहे हैं. खबरों के मुताबिक सुजैन और अर्सलान दोनों एकदूसरे को डेट कर रहे हैं. प्रशंसकों के साथ-साथ अभिनेता संजय कपूर, उनकी पत्नी महीप कपूर और अभिनेता सोनाली बेंद्रे ने भी अर्सलान को शुभकामनाएं दीं.
सुजैन खान ने शेयर किया वीडियो
सुजैन खान ने उन्हें ‘माई लव’ कहते हुए एक हार्दिक संदेश लिखा. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ”हैप्पी बर्थडे माय लव… आप सबसे अविश्वसनीय इंसान हैं जिसे मैं जानती हूं…आप मुझे एक बेहतर इंसान बनाना चाहते हैं…मैं जो कुछ भी करती हूं…आप मेरे प्यार की परिभाषा हैं… यहां से समय के अंत तक.. और आगे… हम इस जीवन को बनाने वाले हैं…” इस वीडियो पर उनके बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी ने लिखा, “थैंक यू माय डार्लिंग लव.”
खुश और रिलैक्स नजर आ रहे हैं सुजैन अर्सलान
क्लिप में सुजैन खान ने अर्सलान संग समय बिताती दिख रही हैं. एक तस्वीर में सुजैन ने कैमरे के लिए पोज देते हुए अर्सलान का हाथ पकड़ रखा था. उन्होंने बैकग्राउंड में सजावट के साथ अपने क्रिसमस समारोह से कुछ पुरानी तस्वीरें साझा कीं. अर्सलान को बात करते और मुस्कुराते हुए देखा गया जबकि उनकी गर्लफ्रेंड ने उसे रिकॉर्ड किया. तस्वीरों में दोनों खुश और रिलैक्स नजर आ रहे हैं. उनकी तस्वीरों पर प्रशंसक जमकर प्यार बरसाते दिख रहे हैं.
Also Read: ‘महादेव’ फेम मोहित रैना ने डिलीट की शादी की सारी तस्वीरें, क्या कपल के बीच सबकुछ ठीक नहीं?
2014 में हुआ था ऋतिक और सुजैन का तलाक
सुजैन खान ने इससे पहले एक्टर ऋतिक रोशन संग शादी की थी. वे 2014 में अलग हो गए थे और अपने दो बेटों- रेहान रोशन और रिदान रोशन की परवरिश कर रहे हैं. सुजैन और अर्सलान करीब दो साल से एकदूसरे को डेट कर रहे हैं. वहीं ऋतिक अभिनेता-गायक सबा आज़ाद को डेट कर रहे हैं और उन्होंने कुछ महीने पहले ही अपने रिश्ते को आधिकारिक बना दिया है.