Sushmita Sen Daughter Renee love life : बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) अपनी दोनों बेटियों रेने और अलीशा से बहुत प्यार करती हैं. सुष्मिता दोनों को लेकर अक्सर पोस्ट करते रहती है. एक्ट्रेस के बड़ी बेटी रेने (Renee) फिल्म ‘सुट्टाबाजी’ (Suttabaazi) से डेब्यू कर चुकी है. हालांकि फैंस उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेकरार है. इस बीच रेने ने फैंस के साथ आस्क मी एनीथिंग सेशन किया, जिसमें उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड को लेकर खुलासा किया है.

दरअसल, रेने सेन ने अपने इंस्टाग्राम पर आस्क मी एनीथिंग सेशन के दौरान फैंस के कई सवालों का जवाब दिया. इस दौरान एक यूजर ने पूछा, क्या उनका ब्वॉयफ्रेंड है ? इसपर उन्होंने कहा- ‘फोकस काम है.’ जिसके बाद उनसे एक सोशल मीडिया यूजर ने पूछा, ‘एक्स ब्वॉयफ्रेंड के बारे में बताओ.’ इस पर रेने ने जवाब में लिखा, ‘इसके बारे में बात करने का कोई मतलब नहीं है.’

किसे डेट कर रही हैं सुष्मिता सेन की बेटी रेने? लव लाइफ को लेकर किया ये खुलासा 5
किसे डेट कर रही हैं सुष्मिता सेन की बेटी रेने? लव लाइफ को लेकर किया ये खुलासा 6

रेने से एक यूजर ने उनके फ्यूचर ब्वॉयफ्रेंड के बारे में भी पूछ लिया. इसपर वो जवाब में लिखती है, ‘काश मैं इसका जवाब दे पाती. एक और यूजर ने उनसे उनके हाइट को लेकर सवाल किया. जिसके जवाब में उन्होंने बताया कि, उनकी हाइट 5’2 है. वहीं, एक यूजर ने पूछा, क्या आपके बालों के कर्ल असली है. उन्होंने कहा, हां.

किसे डेट कर रही हैं सुष्मिता सेन की बेटी रेने? लव लाइफ को लेकर किया ये खुलासा 7
किसे डेट कर रही हैं सुष्मिता सेन की बेटी रेने? लव लाइफ को लेकर किया ये खुलासा 8

गौरतलब है कि रेने की शार्ट फिल्म ‘सुट्टाबाजी’ रिलीज हो चुकी हैं, जिसमें उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ की गई है. फिल्म में कोमल छाबड़िया और राहुल वोहरा रिनी के माता-पिता के रोल में दिखे थे. इसका डायरेक्शन कबीर खुराना ने किया था और इसकी कहानी लॉकडाउन के दौरान परिवार के रिश्तों पर बेस्ड थी.

वहीं, एक इंटरव्यू में रेने ने अपनी मां सुष्मिता और उनके ब्वॉयफेंड रोहमन शॉल को लेकर बात की थी. रेने ने कहा था कि रोहमन उनके परिवार का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. रेने ने रोहमन शॉल को युवा, दयालु और प्यार करने वाला इंसान बताया था.