sushant singh rajput cbi, Rhea Chakraborty, Sushant Singh Rajput Case Live Updates: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में सीबीआई की जांच का आज 8वां दिन है. इस केस में तमाम आरोपियों से लगातार पूछताछ हो रही है. इस क्रम में शुक्रवार को जांच में शामिल होने के लिए अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती अपने भाई के साथ डीआरडीओ के गेस्ट हाउस में पहुंच चुकी हैं.

न्यूज चैनलों की रिपोर्ट के मुताबिक, आज सीबीआई की तीन टीम पूछताछ कर रही है. पहली टीम- नीरज, सिद्धार्थ पिठानी, सैमुअल मिरांडा से पूछताछ कर रही है. दूसरी टीम में सीबीआई एसआईटी के एसपी रिया से पूछताछ कर रहे हैं. तीसरी टीम रिया के भाई शोविक से पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि बाकी गवाहों संग रिया को आमने सामने बैठाकर पूछताछ.हो सकती है.

गेस्ट हाउस के बाहर मीडिया का भारी जमावड़ा देखा जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, गेस्ट हाउस में पहले से ही सिद्धार्थ पिठानी, कुक नीरज और सैमुअल मिरांडा मौजूद हैं. ये सभी लोग 14 जून को हुई घटना के मुख्य गवाह हैं.

बता दें कि केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के पीछे की असली वजह जानने के लिए संदिग्धों और गवाहों से पूछताछ कर रही है. सीबीआई ने बृहस्पतिवार को अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती, सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी, कुक नीरज सिंह और केशव से 14 घंटे तक पूछताछ की थी.

यह पूछताछ मुंबई स्थित डीआरडीओ के गेस्टहाउस में हुई. शौविक के बयान भी रिकॉर्ड किए गए. पिठानी से लगातार सातवें दिन जांच एजेंसी ने पूछताछ की. वहीं, रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूछताछ के लिए समन भेजा है. बाद में पूछताछ के लिए इंद्रजीत चक्रवर्ती को मुंबई पुलिस सांताक्रूज स्थित एक्सिस ब्रांच ले गई.

रिया पर हैं गंभीर आरोप

रिया चक्रवर्ती के खिलाफ सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने पटना में एफआईआर दर्ज कराई है. उन्होंने रिया पर संगीन आरोप लगाए हैं. केके सिंह ने रिया पर उनके बेटे सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या के लिए उकसाने और पैसे हड़पने का आरोप लगाया है. गुरुवार को केके सिंह ने एक बयान जारी कर रिया को हत्यारन भी बताया था और उनकी जल्द गिरफ्तारी की मांग की थी. ड्रग्स देने का भी आरोप है.

Posted By: utpal kant