Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
Surbhi Jyoti Wedding: टीवी की ‘नागिन’ सुरभि ज्योति ने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड सुमित सूरी संग शादी कर ली. काफी लंबे समय से सुरभि और सुमित की शादी की अफवाहें सोशल मीडिया पर चल रही थी. फाइनली अब दोनों लवबर्ड्स पति-पत्नी बन गए है. शादी की पहली तसवीर सामने आ गई है, जिसमें सुरभि बेहद प्यारी लग रही है. कपल को फैंस शादी की बधाई दे रहे हैं.
सुरभि ज्योति ने बॉयफ्रेंड संग रचाई शादी
सुरभि ज्योति ने रविवार की रात को अपनी शादी की फोटोज फैंस संग शेयर किया. तसवीरों में सुरभि रेड लहंगा पहने दिखी. साथ ही इसे हैवी ज्वेलरी के साथ मैच किया था. जबकि सुमित सूरी ने आइवरी कुर्ता सेट पहना था. शादी की तसवीरें बेहद खूबसूरत है और दोनों साथ में बेहद जच रहे हैं. दोनों ने अपने परिवार और दोस्तों के बीच सात फेरे लिए. फोटोज में कपल हंसते-खिलखिलाते दिख रहे हैं. फोटोज शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा, शुभ विवाह. गौरतलब है कि सुरभि और सुमित ने जिम कॉर्बेट में शादी की.
फैंस बोले- आप दोनों को बधाई
सुरभि ज्योति और सुमति सुरी की तसवीरों पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, आगे एक उज्ज्वल भविष्य है. एक अन्य यूजर ने लिखा, आप दोनों को बधाई. एक यूजर ने लिखा, उफ्फ कितना सुंदर. एक और यूजर ने लिखा, आप दोनों को शुभकामनाएं. एक यूजर ने लिखा, आप दोनों साथ में बेहद अच्छे लग रहे हैं. गौरतलब है कि सुरभि ने सीरियल ‘कुबूल है’ में जोया का किरदार निभाया था और आज भी फैंस उन्हें इस किरदार से याद रखे हुए है. इसके अलावा एक्ट्रेस ने ‘नागिन 3’ में बेला का रोल प्ले किया था. एक्ट्रेस ने मुंडे पटियाला दे, रौला पै गया, इक कुड़ी पंजाब दी जैसी पंजाबी मूवीज में काम किया है.
Also Read- surbhi jyoti ने कहा टीवी को हर बात पर कोसने वाले एक्टर्स में से मैं नहीं हूं..