Surbhi Chandna in Transparent Dress : सीरियल ‘नागिन’ में बानी का किरदार निभा रहीं सु‍रभि चंदना अपनी ग्‍लैमरस और खूबसूरत तसवीरों की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. उनके किरदार को बेहद पसंद किया जा रहा है. वो सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहती हैं और उनकी शेयर की गई तसवीरों पर फैंस जमकर प्‍यार लुटाते हैं. अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो रेड साड़ी में ‘भीगी भीगी रातों में…’ सॉन्‍ग पर थिरकती नजर आ रही हैं. उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

सुरभि चंदना इस वीडियो में रेड ट्रांसपेरेंट साड़ी में बेहद हॉट एंड बोल्‍ड नजर आ रही हैं. वह शीशे के सामने खुद को निहारती नजर आ रही हैं और सुपरस्‍टार राजेश खन्‍ना और जीनत अमान के सुपरहिट सॉन्‍ग ‘भीगी भीगी रातों में…’ डांस करती नजर आ रही हैं. उनका ये दिलकश अंदाज फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. इस वीडियो को अबतक 136,815 व्‍यूज मिल चुके हैं.

सुरभि चंदना के वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा,’ आप बहुत खूबसूरत हो, आपको देखकर पॉजिटिव वाइब आती है.’ एक और यूजर ने लिखा,’ सबसे खूबसूरत नागिन.’ एक और यूजर ने लिखा,’ साड़ी में बेहद सेक्‍सी लग रही हो.’ एक और यूजर ने लिखा,’ आप हमेशा बहुत क्‍यूट और हॉट लगती हो.’ एक और यूजर ने लिखा,’ आप इस साड़ी में ब्‍यूटीफुल लग रही हो.’ एक और यूजर ने लिखा,’ आपकी अदाएं.’


Also Read: असल जिंदगी में बेहद अलग है ‘Anupama’ की रूपाली गांगुली, बिग बॉस के इस सीजन में आ चुकी हैं नजर, PHOTOS

बीते दिनों नागिन शो को हिस्‍सा बनने को लेकर सुरभि चंदना ने प्रभात खबर से खास बातचीत में कहा था,’ सच कहूं तो मैं शुरुआत में तैयार नहीं थी. मुझे फ़ोन आया कि नागिन की कास्टिंग चल रही है. मैंने उन्हें कहा कि मुझे नहीं लगता कि मैं तैयार हूं. मैंने सोचा था कि संजीवनी के बाद ओटीटी पर कुछ करूंगी. वेब सीरीज के लिए बाकी लोगों के साथ बातचीत चल रही थी लेकिन शायद नागिन मेरी किस्मत में था. मुझे कुछ दिन बाद फिर नागिन की टीम का फ़ोन आया कि इस बार कांसेप्ट अलग है कहानी भी अलग होगी. आप फिट बैठोगे.

गौरतलब है कि ‘इश्‍कबाज’ सीरियल से अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) टीवी जगत का जाना-पहचाना चेहरा है. सुरभि ने कॉलेज के वक्त से ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी. उन्होंने सबसे पहले सब टीवी के पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा से शुरुआत की थी. शो में उन्हें एक छोटा सा रोल मिला था. लेकिन इस शो के मेकर्स उन्हें शो से रिप्लेस करने वाले थे क्योंकि उन्हें लाइन्स याद नहीं हो रही थी. ऐसा खुलासा खुद एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने किया था.