Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी बेहद खूबसूरत औऱ ग्लैमरस है. सनी ने नयी तसवीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है, जिसमें वो मल्टीकलर बिकिनी, येलो शॉर्ट्स और श्रग में काफी हसीन लग रही है.
सनी लियोनी समन्दर किनारे अलग-अलग पोज में अपनी अदाएं फ्लॉन्ट करती दिखी. तसवीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, परफेक्ट सनसेट. ये फोटो एक्ट्रेस ने मालदीव से शेयर की है.ॉ
सनी लियोनी की फोटोज पर यूजर्स कमेंट कर रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, कड़क. एक अन्य यूजर ने लिखा, वॉव, बेहद खूबसूरत. एक और यूजर ने लिखा, आप बहुत ब्यूटीफुल है.
सनी लियोनी का असली नाम करनजीत कौर है. एक्ट्रेस ने 2012 में पूजा भट्ट की थ्रिलर जिस्म 2 से उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. वो अबतक जैकपॉट, रागिनी एमएमएस 2, एक पहेली लीला और मस्तीजादे जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी है.
सनी अपने पति डेनियल संग अक्सर रोमांटिक फोटो शेयर करती रहती है. सनी औऱ डेनियल ने साल 2011 में सात फेरे लिए थे. कपल के तीन बच्चे है. एक्ट्रेस के जुड़वा बेटे है, जिनका नाम असर औऱ नोहा है. बेटी निशा को उन्होंने गोद लिया है.