Sunil Pal ने अचानक हुई किडनैपिंग पर तोड़ी चुप्पी, कहा- अपहरणकर्ताओं ने धमकी दी कि 20 लाख…

Sunil Pal Kidnapping: सुनील पाल अब घर आ चुके हैं. एक्टर पिछले दिनों लापता हो गए थे. जिसके बाद उनकी पत्नी ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई. अब कॉमेडियन ने खुद बताया कि उस दिन आखिरकार क्या हुआ था.

By Ashish Lata | December 5, 2024 11:31 AM
an image

Sunil Pal Kidnapping: 2 दिसंबर 2024 को खबर आई कि सुनील पाल लापता हैं. उनकी पत्नी ने मुंबई के सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. दरअसल कॉमेडियन को एक कार्यक्रम के लिए हरिद्वार बुलाया गया था, जिसके बाद से उनका कुछ पता नहीं चला. हालांकि, गायब होने के कुछ घंटों बाद सुनील पाल मुंबई लौट आए. अब सुनील ने बताया कि इवेंट के बाद आखिरकार उनके साथ क्या हुआ था.

सुनील पाल ने अचानक हुई किडनैपिंग पर तोड़ी चुप्पी

सुनील पाल ने टाइम्स नाउ संग बात करते हुए कहा कि ये सच है कि उनका अपहरण किया गया था. कॉमेडियन ने खुलासा किया कि कैसे अपहरणकर्ताओं ने उन्हें धमकी दी थी और कहा कि उन्होंने हत्याएं की हैं और शवों को झील में फेंक दिया. कॉमेडियन ने कहा कि उन्हें 20 लाख रुपये देने की धमकी भी दी गई थी.

किडनैपर ने सुनील पाल से लिए इतने लाख

सुनील ने आगे बताया, “दूसरी गाड़ी में बदलाव करने के बाद मुझे किडनैपिंग की बात पता चली. मैं डर गया कि कहा लेकर आए हैं. उन्होंने मुझे बताया कि 20 लाख रुपये चाहिए. मैंने डर के मारे बोला 20 लाख रुपये नहीं है मेरे पास, लेकिन 10 लाख तक का ट्राई कर सकता हूं. बाद में उन लोगों ने एटीएम कार्ट मांगा, तो मैंने कहा कि ये सब नहीं रखता हूं. फिर बाद में 2-4 दोस्तों से पैसे मंगवाए.

किडनैपर ने सुनील पाल के लिए बुक किया था फ्लाइट

अपहरणकर्ताओं ने सुनील पाल से 7.5-8 लाख रुपये लिए और तब जाकर कहा कि उन्हें रिहा कर दिया जाएगा और उनकी फ्लाइट बुक हो जाएगी. एक्टर ने बताया, “उन्होंने मुझे बोला कि आपको छोड़ देते हैं. आपका फ्लाइट से आना था और जाना भी फ्लाइट से करवाएंगे. ये 20,000 रुपये जेब में रखिए. आंखों में पट्टी बांधकर मुझे बाहर बुलाया. निकलने के बाद पट्टी खोलने को कहा. बाद में मैं दिल्ली से मुंबई आ गया.”

Also Read- Sunil Pal: किडनैप नहीं हुए हैं सुनील पाल, पत्नी ने किया चौंकाने वाला खुलासा, बोली- वह घर जल्द…

Also Read- Sunil Pal Missing: शो के बाद लापता हुए कॉमेडियन सुनील पाल, पत्नी ने दर्ज कराई शिकायत

Exit mobile version