Sunil grover kapil sharma new show

Sunil Grover: कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर को साथ में दोबारा फैंस देखना चाहते थे. हालांकि उनकी ये ख्वाहिश पूरी हो गई है. दोनों एक नये शो में साथ में दिखेंगे.

Sunil grover kapil sharma new show

कपिल शर्मा ने हाल ही में अनाउंसमेंट की है वो और सुनील साथ में काम करेंगे. हालांकि आपको याद होगा कि 2018 में दोनों के बीच मतभेद के बाद उनकी जोड़ी टूट गई थी.

Sunil grover kapil sharma new show

कपिल संग छह साल पुरानी लड़ाई को खत्म करने पर सुनील ने बात की. हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस संग एक इंटरव्यू में सुनील से जब पूछा गया कि क्या अब उनके और कपिल के बीच सब ठीक है.

Sunil grover kapil sharma new show

इसपर सुनील ने कहा, “मुझे ऐसा लगता है. साथ ही कहा कि, “हम जल्द ही शो के बारे में अधिक जानकारी की घोषणा करेंगे और इसके बारे में बात करेंगे. कॉमेडियन ने कपिल संग लड़ाई खत्म करने के बारे में भी बात की.”

Sunil grover kapil sharma new show

सुनील ने स्वीकार किया कि उनकी लड़ाई के बारे में मीडिया कवरेज ने शुरूआत में उन्हें काफी परेशान किया. एक्टर कहते है, “शुरुआत में, मैं परेशान हो जाती था, लेकिन अब नहीं. मैं सच्चाई जानता हूं इसलिए कोई जो कहता या समझता है, वह उसकी समस्या है, मेरी नहीं.”

Sunil grover kapil sharma new show

आगे सुनील ग्रोवर ने कहा, जो उंगली उठाते हैं, उनकी विश्वसनीयता क्या है? यदि मुझे किसी चीज का उत्तर देने की आवश्यकता होगी, तो मैं ऐसा करूंगा, लेकिन आमतौर पर जस्टिफेकिशन की कोई आवश्यकता नहीं होती है.

Sunil grover kapil sharma new show

सुनील ने ये भी कहा कि, उनके पास मामले की पूरी समझ नहीं है, कोई फैक्ट नहीं है, वे बस कुछ कह रहे हैं क्योंकि यह उनका काम है. नेगेटिव बातें लिखने से अधिक ध्यान आकर्षित होता है. अंत में वे सब समझ जाएंगे.”

Sunil grover kapil sharma new show

बता दें कि कि सुनील, कॉमेडी नाइट्स विद कपिल और द कपिल शर्मा शो में गुत्थी और डॉ. मशहूर गुलाटी का किरदार निभाते थे. इसकी वजह से वो काफी पॉपुलर हो गए थे.

Sunil grover kapil sharma new show

साल 2018 में सुनील और कपिल जब ऑस्ट्रेलिया में एक शो से लौट रहे थे तो फ्लाइट में उनके बीच जबरदस्त लड़ाई हुई. जिसके बाद सुनील ने कॉमेडियन संग दोबारा काम करना बंद कर दिया.

Also Read: Kapil Sharma की ऑनस्क्रीन बीवी सुमोना चक्रवर्ती ने शेयर की ऐसी पोस्ट, फैंस बोले- टाइगर जिंदा है अभी