Sunidhi Chauhan Birthday: बॉलीवुड की दमदार सिंगर सुनिधि चौहान (Sunidhi Chauhan) आज अपना 39वां जन्मदिन मना रही हैं. सुनिधि ने हिन्दी के अलावा तमिल, तेलुगु, बंगाली सहित अन्य कई भाषाओं में गाना गाया है. सुनिधि ने 13 साल की उम्र में रियलिटी शो मेरी आवाज सुनो जीता था. इस दौरान उन्होंने दिग्गज सिंगर लता मंगेश्कर (Lata Mangeshkar) के सामने परफॉर्म किया था.

सुनिधि चौहान ने गाया लता मंगेश्कर के सामने गाना

लता मंगेश्कर के सामने गाना किसी भी सिंगर के लिए बहुत बड़ी बात है. इस वीडियो में सुनिधि चौहान बहुत छोटी दिख रही है. शो मेरी आवाज सुनो के होस्ट अन्नू कपूर जैसे ही सुनिधि चौहान का नाम लेते है, वैसे ही तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत होता है. सुनिधि रेशमा औऱ शेरा फिल्म का गाना तू चंदा मेरी चांदनी गाना गाती है.


सुनिधि औऱ लता मंगेशकर की तसवीर

इस सॉन्ग को लता मंगेशकर और जयदेव ने गाया था. लता के सामने ही सुनिधि चौहान बड़ कॉन्फिडेंस से गाती दिख रही है. बता दें कि सुनिधि इस शो की विनर बनी थी और लता जी ने उन्हें अपने हाथों से अवॉर्ड दिया था. सुनिधि ने साल 2020 में शो से जुड़ी कुछ तसवीरें अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. इसमें लता जी उन्हें पुरस्कार देती दिख रही है.


सुनिधि चौहान के गाने

सुनिधि चौहान महबूब मेरे, धूम मचाले, बीड़ी, शीला की जवानी जैसे सुपरहिट गाने इंडस्ट्री को दिए है. सिंगर ने साल 1999 में फिल्म मस्त के लिए सोनू निगम के साथ रुकी रुकी सी जिंदगी गाया था. इस गाने के बाद उन्हें काफी लोकप्रियता मिली थी. आज वो एक जाना-पहचाना नाम है और अब तक कई सुपरहिट गाने भी गा चुकी है. पर्सनल लाइफ की बात करें तो सुनिधि चौहान ने साल 2012 में हितेश से शादी रचाई थी. दोनों का एक बेटा भी है. बता दें कि ये सुनिधि की दूसरी शादी थी. हितेश से पहले उन्होंने कोरियोग्राफर बॉबी खान से शादी की थी. हालांकि ये शादी चली नहीं.

Also Read: Laal Singh Chaddha BO Day 3: आमिर खान की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला जादू, रक्षा बंधन का भी हाल बेहाल