Sumona Chakravarti Net Worth: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती अपनी सिजलिंग अदाओं से फैंस को घायल करती हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैंन फॉलइंग है, जो उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. एक्ट्रेस को सीरियल्स और फिल्मों के अलावा द कपिल शर्मा शो से काफी पॉपुलरैटी मिली. उन्होंने कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन बीवी का रोल निभाकर सबको एंटरटेन किया. दोनों के बीच नोक-झोंक दर्शकों काफी पसंद आती है. ऐसे में क्या आपको पता है कि एक्ट्रेस एक एपिसोड के लिए कितना चार्ज करती हैं और उनके पास कितनी संपत्ति है.

सुमोना चक्रवर्ती एक एपिसोड के लिए इतना करती हैं चार्ज

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुमोना चक्रवर्ती लैविश लाइफ जीती हैं और उनके पास करोड़ों की संपत्ति है. वनइंडिया कॉम के अनुसार, एक्ट्रेस के पास कुल संपत्ति 30 करोड़ रुपये है. इसके अलावा वह प्रति एपिसोड 6-7 लाख रुपये तक चार्ज करती हैं. कपिल शर्मा की मंजू के पास कई लग्जरी कारें भी है. रिपोर्ट के मुताबिक सुमोना के पास Ferrari और Mercedes जैसी गाड़ियां हैं. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को 1.3 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.


सुमोना चक्रवर्ती के बारे में

एक्ट्रेस अक्सर अपनी ग्लैमरस और हॉट अदाओं से इंटरनेट पर आग लगाती है. बिकिनी फोटोज में तो सुमोना चक्रवर्ती कहर ढाती है. सुमोना ने अपने करियर की शुरुआत 11 साल की उम्र में की थी और वह आमिर खान और मनीषा कोइराला की फिल्म मन का हिस्सा थीं. इसके अलावा सुमोना ने कुछ सीरियल्स में भी काम किया है, जिसमें कसम से, सपनों से भरे नैना, खोटे सिक्के जैसे शो शामिल है. सुमोना और कपिल कहानी कॉमेडी सर्कस की (2012) में एक साथ आए थे. तब से, उनके बीच मजबूत दोस्ती है और यहां तक​कि दर्शक भी उनकी खट्टी-मीठी नोकझोंक को पसंद करते हैं. आज भी दोनों स्टार्स साथ मिलकर धमाल मचाती है.


Also Read: Shah Rukh Khan की लाडली सुहाना ने अलीबाग में खरीदा आलीशान फार्म, एक्टिंग छोड़ करेंगी खेती, डिटेल्स इनसाइड